deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Pati Patni Aur Panga Finale: फिनाले से पहले ही आ गया फाइनलिस्ट का नाम, फैंस ने इस जोड़ी को बताया विजेता

cy520520 2025-11-15 21:07:44 views 744

  

कौन होगा पति-पत्नी और पंगा का विनर (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। पति-पत्नी और पंगा का फिनाले काफी करीब है। हंसी, नोक-झोंक, वादे पर आधारित ये शो अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इसमें अभिनव शुक्ला और रूबीनादिलैक, गुरुमीत चौधरी और देबिनाबनर्जी, हिना खान और रॉकी जयसवाल, स्वरा भास्कर और फहद अहमद, गीता फोगट और पवन कुमार, सुधेश लेहरी और ममता लेहरी और अविका गौड़ और मिलिंद चंदवानी की जोड़ी नजर आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लोगों ने बताया बेस्ट जोड़ी का नाम

फिनाले वीकेंड से पहले जनता ने अपना फैसला सुना दिया और बताया कि कौन शो का अगला विनर होगा। जीतने वाली जोड़ी को \“सर्वगुण संपन्न जोड़ी\“ का खिताब दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

यह भी पढ़ें- शादी के बाद Hina Khan और रॉकी जायसवाल के बीच शुरू हुए पंगे, AC और खर्राटे से चालू नया ड्रामा, वीडियो आया सामने


Welcome to the finale of #patipatniaurpanga #rubinav #HERO #abhisha there r lots of twists in the finale 🤯be ready pic.twitter.com/Myxf30KkQ6 — The insider (@sohail50k) November 11, 2025





एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “उम्मीद है रुबीना और अभिनव लड्डू वाली ट्रॉफी उठाएंगे। दुआ है ऐसा हो।“ एक और नेट्वीट किया, “काश रुबीना और अभिनव जीतते।“
        View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कब है ग्रैंड फिनाले

पति पत्नी और पंगा का ग्रैंड फिनाले इस वीकेंड 15 और 16 नवंबर को होगा। एपिसोड रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। आप इसे जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। पति पत्नी और पंगा के विजेता की घोषणा रविवार को की जाएगी। इस सीजन के विजेता को ट्रॉफी के रूप में चांदी में लिपटे लड्डू मिलेंगे।

पति पत्नी और पंगा के फिनाले एपिसोड में, विजेता वह होगा जिसके पास सबसे ज्यादा शादी के लड्डू होंगे। इन लड्डुओं की गिनती शो में किए गए अलग-अलग टास्क के आधार पर की जाएगी। पति पत्नी और पंगा का फिनाले लगभग 3 महीने तक चला। उम्मीद है कि ग्रैंडफिनाले में कई सेलेब्स शामिल होंगे  

यह भी पढ़ें- Pati Patni Aur Woh Do: कार्तिक आर्यन से एक कदम आगे निकले Ayushmann Khurrana, तीन-तीन हीरोइनों से फरमाएंगे इश्क
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content