deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बरेली: सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की निविदा में देरी से नाराज शासन ने दिए नए चेयरमैन की नियुक्ति के आदेश

deltin33 2025-11-15 21:07:45 views 36

  

फाइल फोटो



नीलेश प्रताप सिंह, जागरण, बरेली। शहर के सथरापुर में बनकर तैयार सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन को आमंत्रित निविदा में हो रही देरी पर शासन ने नाराजगी जताई है। जागरण में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए शासन ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर ली है। निगम अधिकारियों ने शासन से नामित निविदा कमेटी के अध्यक्ष की ओर से ही निर्णय लंबित होने की बात कही। इस पर शासन ने तत्काल नए अध्यक्ष को नामित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसी वर्ष निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर संचालन के लिए एजेंसी को परियोजना हैंडओवर करने को कहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों से हर दिन निकलते 500 टन कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम ने 24 करोड़ से सथरापुर में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थल का विकास किया है। प्रसंस्करण संयंत्र स्थापना एवं प्लांट संचालन-रखरखाव के लिए नगर निगम ने मार्च में निविदा आमंत्रित की, जिसमें तकनीकी परीक्षण के बाद नौ एजेसियां चयनित की गई।

मार्च में आमंत्रित निविदा के लिए सितंबर तक कमेटी में शामिल अध्यक्ष सहायक निदेशक क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र के समक्ष तीन बार प्रजेंटेशन दिया, मगर निविदा प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण नहीं की जा सकी। इस पर दैनिक जागरण ने गुरुवार के अंक में ‘शासन में अटकी निविदा, कूड़े के लगे ढेर’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो खलबली मच गई।

शासन ने प्रकरण में नगर निगम को कमेटी में शामिल चेयरमैन को बदलते हुए नए अध्यक्ष को नामित कर शासन को संदर्भित करने को कहा। साथ ही जल्द-जल्द निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब नगर निगम की ओर से नए अध्यक्ष को नामित करने पर मंथन शुरु हो गया है। गौरतलब है कि प्लांट संचालन के लिए शासन ने विशेष मार्गदर्शन के लिए क्षेत्रीय निदेशक पर्यावरण अध्ययन को पांच सदस्यीय कमेटी में शामिल किया था।

  


शासन ने सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालन के लिए निविदा कमेटी में नगर निगम को ही स्थानीय स्तर से चेयरमैन नामित करने के निर्देश दिए हैं, जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कूड़ा निस्तारण नगर निगम और शासन की प्राथमिकता में शामिल है।

- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त




यह भी पढ़ें- बरेली में अटकी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की निविदा, निदेशालय की अनदेखी बनी देरी का कारण
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
109603