मुंबई में आई लव मोहम्मद पोस्टर्स से तनाव, पुलिस से शांति बनाए रखने की अपील_deltin51

Chikheang 2025-10-1 00:36:45 views 1252
  मुंबई में आई लव मोहम्मद पोस्टर्स से तनाव (फाइल फोटो)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ भागों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। लेकिन यदि इससे दो समुदायों में तनाव फैल रहा है, तो यह ठीक नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगने के पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी, और वहां तनाव व्याप्त है। इस घटना के बाद मुंबई में भी कुर्ला एवं मालवणी जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर और स्टिकर लगाए जा रहे हैं।


थाने में दिया गया ज्ञापन

खासतौर से मुस्लिम ऑटो चालकों के ऑटो रिक्शा रोक-रोककर उनकी विंड स्क्रीन पर आई लव मोहम्मद के स्टिकर लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर मुंबई के मावलणी में स्थानीय मस्जिदों के मौलवियों ने मालवणी पुलिस थाने में एक ज्ञापन देकर पुलिस से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

ज्ञापन देने गए मौलवियों का कहना है कि सभी को अपना-अपना धर्म मानने का अधिकार है। नबी से प्यार करना हमारा अधिकार है। यदि हमारी तरफ से आईलव मोहम्मद के पोस्टर-स्टिकर लगाए जा रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है।name starting with c personality, c letter name person nature, name starting with c meaning, c name person character traits, name start with c, girl name start with c, boy name start with c, name start with c personality, c name personality, c name person nature, c letter personality, name letter personality, c letter name personality, first letter of name personality, personality test, personality traits,   



इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पूर्व नाम अहमदनगर) जिले में सड़क पर रंगोली बनाकर उसके बीच आई लव मोहम्मद लिखे जाने से शहर में तनाव व्याप्त हो गया था। रंगोली बनाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है।
फडणवीस ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम यात्रा पर थे, इसलिए हमें इस विवाद की ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हमें यह देखना होगा कि कहीं कोई सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं कर रहा है। किसी को भी अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। लेकिन यदि इसके बाद लोगों में तनाव पैदा हो रहा है, तो यह ठीक नहीं है।



\“दिल दुख से भरा है, हमने कुछ भी गलत नहीं किया\“, भगदड़ पर एक्टर विजय ने क्या-क्या कहा?

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142540

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com