deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पापा Dharmendra के लिए दुआएं मांग रहे हैं Salman Khan, बोले- मेरे आने से पहले...

cy520520 2025-11-14 23:41:30 views 972

  

धर्मेंद्र के ठीक होने की सलमान खान ने मांगी दुआ/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 89 साल के धर्मेंद्र की कुछ दिनों पहले तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से अभिनेता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। 10 नवंबर को जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे, तो सुपरस्टार सलमान खान उनसे मिलने पहुंचे थे, जो बाहर निकलते हुए अपने फेवरेट एक्टर की हेल्थ को लेकर काफी परेशान लग रहे थे।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ये तो हम सब जानते हैं कि धर्मेंद्र के लिए सलमान खान उनके दोनों बेटों बॉबी और सनी देओल की तरह ही हैं। वह उन्हें हमेशा से अपना बेटा कहते हुए नजर आए हैं। अब हाल ही में सलमान खान ने भी धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार व्यक्त करते हुए उन्हें सिर्फ अपनी इंस्पिरेशन नहीं, बल्कि पिता भी बताया है।  
सलमान को सताई \“पिता\“ धर्मेंद्र की स्वास्थ्य की चिंता

हाल ही में द-बैंग टूर के लिए तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिज के साथ कतार पहुंचे सलमान खान धर्मेंद्र पर खूब प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए। कतार में हुई प्रेस कांफ्रेंस से दबंग खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक इन्फ्लुएंसर ने उनसे ये सवाल किया था कि जब वह बड़े हो रहे थे, तो बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के मामले में उनकी इंस्पिरेशन कौन थे।  

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली हीरोइन...दिलीप कुमार की फर्स्ट गर्लफ्रेंड....जीजा से शादी, दर्दभरी है कामिनी कौशल की कहानी!

इस सवाल को सुनते ही सलमान खान ने कहा, “मेरे आने से पहले एक ही शख्स थे, वो हैं धरम जी“। सिकंदर एक्टर ने आगे कहा, “वह मेरे पिता हैं, बस यही सच है। मैं उनसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए“।  
        View this post on Instagram

A post shared by Danial Jahan (@danial.jahan_)

सलमान खान में देखते हैं खुद की छवि

एक बार जब धर्मेंद्र बिग बॉस (Bigg Boss) के मंच पर आए थे, तो उन्होंने सीधे तौर पर ये कहा था कि सलमान खान आज के दौर के ऐसे अभिनेता हैं, जिनमें मैं अपनी छवि देखता हूं। मैं भी रंगीन मिजाज था और ये भी है, जिसे सुनकर सलमान और बॉबी दोनों ही बहुत हंसे थे। यहां तक कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि जब भी उनकी बायोपिक बने, तो उसमें सलमान खान ही उनका किरदार अदा करें।  

  

सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान और धर्मेंद्र का भी कोलाब्रेशन काफी अच्छा रहा है। सलीम खान ने धर्मेंद्र की फिल्म \“शोले\“ साथ-साथ उनकी \“सीता और गीता\“, \“यादों की बारात\“, \“चाचा और भतीजा\“ जैसी फिल्मों  की स्क्रिप्ट भी लिखी थी।  

यह भी पढ़ें- जब अमिताभ के स्टारडम पर भारी पड़े थे धर्मेंद्र, 50 साल पहले शोले के लिए मिली थी मोटी रकम
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
106191