Ghosi vidhan sabha Chunav Result: यहां देखें पूरी जानकारी।
डिजिटल डेस्क, घोसी: घोसी विधानसभा के पास जिला जहानाबाद लगता है। घोसी विधानसभा क्षेत्र से साल 2020 में सीपीआई एमएल एल के राम बलि सिंह यादव ने कुल 17333 वोटों से जीत हासिल की थी। इस बार भी बिहार विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा से सीपीआई एमएल एल और जेडीयू के बीच मुकाबला है। हालांकि घोसी में दूसरे चरण के चुनाव 11 नवंबर को संपन्न हो गए हैं और Ghosi vidhan sabha Election Result 2025 कल जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा क्या इस बार भी घोसी विधानसभा चुनाव में सीपीआई एमएल एल इस बार भी अपनी धाक जमा पाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साल 2020 में जीती सीपीआई एमएल एल
साल 2020 बिहार चुनाव में घोसी विधानसभा से सीपीआई एमएल एल के प्रत्याक्षी राम बली सिंह यादव ने यह चुनाव जीता था। उन्होंने घोसी विधानसभा में कुल 74712 वोट हासिल किए थे, जबकि उनके विपक्ष में रहे जेडीयू के प्रत्याशी ने कुल 57379 वोट हासिल किए थे। बता दें, घोसी विधानसभा मगध क्षेत्र को कवर करता है।
पहली बार कौन बना विधायक Ghosi election Result
घोसी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार निर्दलीय राम चन्द्र यादव विधायक बने थे। यह चुनाव वर्ष 1952 में करवाए गए थे।
11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
घोसी विधानसभा से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें, कुल 36 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था, जिसमें 17 उम्मीदवारों के आवेदन को कैंसिल कर दिया गया था, जबकि एक उम्मीदवार ने स्वयं अपना आवेदन वापस ले लिया था। |