LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 334
विद्यार्थियों को फोर्थ सेमेस्टर में ही रोक दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Fifth Semester Admission Rule: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के तहत पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए फिफ्थ सेमेस्टर में नामांकन को लेकर स्पष्ट नियम तय कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसार, जिन विद्यार्थियों को फर्स्ट से फोर्थ सेमेस्टर तक कुल 68 क्रेडिट प्राप्त नहीं होंगे, वे फिफ्थ सेमेस्टर में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों को फोर्थ सेमेस्टर में ही रोक दिया जाएगा।
चार वर्षीय स्नातक कोर्स में प्रत्येक सेमेस्टर 20 क्रेडिट का होता है। इस प्रकार फर्स्ट से लेकर फोर्थ सेमेस्टर तक कुल 80 क्रेडिट निर्धारित हैं। विश्वविद्यालय के आर्डिनेंस एवं रेगुलेशन के अनुसार, फिफ्थ सेमेस्टर में नामांकन के लिए न्यूनतम 68 क्रेडिट अनिवार्य है।
निर्धारित सीमा से कम क्रेडिट होने पर विद्यार्थी न केवल फिफ्थ सेमेस्टर में नामांकन से वंचित रहेंगे, बल्कि उन्हें इंटरनल परीक्षा में शामिल होने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023–27 के तहत फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हाल ही में संपन्न हुई है। वर्तमान में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है और कई विषयों में यह प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है।
विश्वविद्यालय की योजना है कि अगले दूसरे सप्ताह तक फोर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया जाए। इसी परिणाम के आधार पर यह तय होगा कि कितने विद्यार्थी फिफ्थ सेमेस्टर में प्रवेश के योग्य होंगे।
फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने के बाद ही फिफ्थ सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। लोकभवन की ओर से लागू चार वर्षीय स्नातक कोर्स के नियमों के तहत एक सेमेस्टर से अगले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए निर्धारित क्रेडिट प्राप्त करना अनिवार्य है। मानक से कम क्रेडिट होने पर अगले सेमेस्टर में नामांकन नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।
प्रवेश के लिए 28 क्रेडिट अनिवार्य
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सेकंड से थर्ड सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 28 क्रेडिट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह क्रेडिट फर्स्ट और सेकंड सेमेस्टर को मिलाकर गणना की जाएगी।
इससे कम क्रेडिट होने पर विद्यार्थी थर्ड सेमेस्टर में नामांकन नहीं ले सकेंगे और इंटरनल परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।स्नातक सत्र 2024–28 के तहत सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा करीब तीन माह पूर्व आयोजित की गई थी, लेकिन अब तक इसका परिणाम जारी नहीं हुआ है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इसी महीने सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परिणाम के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने विद्यार्थी थर्ड सेमेस्टर में प्रवेश के योग्य होंगे। सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 1.20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। |
|