प्रयागराज के करेली स्थित भावापुर मुहल्ले में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को लूट के प्रयास में चाकू मारकर घायल कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है। शहर के भावापुर इलाके में रहने वाले रिटायर बैंक कर्मचारी राजकुमार मिश्रा पर पड़ोस के दो नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्हाेंने घर में लूटपाट की कोशिश भी की। जख्मी राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वारदात के समय घर में अकेले थे राजकुमार
बताया गया है कि करेली थाना क्षेत्र के भावापुर में रहने वाले रिटायर बैंक कर्मचारी राजकुमार बुधवार को घर में अकेले थे। बेटे और बहू बाहर घूमने गए हैं। देर शाम पड़ोस में रहने वाले दो लड़के बहाना बनाकर घर में घुस गए और फिर चाकू से राजकुमार पर हमला कर दिया।
आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
राजकुमार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावार भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना में शामिल लड़कों को पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।
शहर में अपराध का बदला ट्रेंड
प्रयागराज शहर में अपराधियों ने अपराध करने का ट्रेंड बदल दिया है। पहले अपराध के लिए बस मारे जाते थे, पिस्तौल से गोली मारी जाती थी। वहीं अब चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अपराध को अंजाम देने के लिए अब बम, तमंचे का प्रयोग कम और चाकूबाजी का अधिक होने लगा है।
यह भी पढ़ें- पुलिया टूटने से नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्राली, स्टेयरिंग में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत, प्रयागराज के हंडिया में हादसा
यह भी पढ़ें- इंदिरा मैराथन 2025: प्रयागराज में रूट निरीक्षण करेगी एथलेटिक्स एसोसिएशन टीम |