आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया पर रखें नजर
नई दिल्ली। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nify Today) बिल्कुल फ्लैट है। करीब सवा 7 बजे ये 5.50 अंकों की मामूली बढ़ोतरी के साथ 24,693.50 पर है। गिफ्ट निफ्टी के फ्लैट होने से भारतीय शेयर बाजार में भी सपाट शुरुआत होने की संभावना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता और आईटी तथा फार्मा सेक्टरों में जारी कमजोरी के बीच महीने के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार का रुख सतर्क बना रह सकता है। निवेशक आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिसमें केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव न किए जाने की उम्मीद है। आगे जानिए आज कौन से शेयरों हलचल रहेगी।
इन शेयरों पर रखें नजर
Bharat Electronics - बीईएल को 16 सितंबर से अब तक 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल मिले हैं। इनमें ईडब्ल्यू सिस्टम अपग्रेड, रक्षा नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम, टीआर मॉड्यूल, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ईवीएम और स्पेयर्स के ऑर्डर शामिल हैं।
Mahindra and Mahindra - कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी सैम्पो रोसेनल्यू ओय (SAMPO) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में टेरा यातिरिम टेक्नोलोजी होल्डिंग एनोनिम सिरकेटी (TERA) को बेच दी है।
Blue Dart Express - ट्रांसपोर्टेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने प्रोडक्ट वेरिएबल्स और ग्राहक की शिपिंग प्रोफाइल के आधार पर, शिपमेंट की औसत कीमत में 9% से 12% तक की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी।
Indian Railway Finance Corporation - आईआरएफसी ने यमुनानगर में आगामी 800 मेगावाट (तीसरी इकाई) सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना के लिए 5,929 करोड़ रुपये तक की फाइनेंसिंग के लिए हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम (एचपीजीसीएल) के साथ एक लोन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके अतिरिक्त, आईआरएफसी ने नागपुर में कोराडी थर्मल पावर स्टेशन (टीपीएस) में आगामी 2x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल विस्तार परियोजना के लिए 10,560 करोड़ रुपये तक के फाइनेंसिंग के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के साथ एक लोन समझौता किया है।
Bank of India - बैंक के महाप्रबंधक राघवेन्द्र कुमार को मुख्य महाप्रबंधक के पद पर प्रमोट किया गया है।
Tata Motors - मूडीज रेटिंग्स ने हाल ही में हुए साइबर हमले के बाद जेएलआर (टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी) के आउटलुक को सकारात्मक से नकारात्मक कर दिया है। हालाँकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजेंसी ने जेएलआर की Ba1 रेटिंग बरकरार रखी है।
Mazagon Dock Shipbuilders - कंपनी FY25 के लिए 2.71 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।ludhiana-state,Punjab weather,Ludhiana rain,Punjab temperature,India weather news,Chandigarh weather,Weather forecast Punjab,October weather India,Punjab weather update,Ludhiana weather,India weather, punjab weather news, punjab latest news,Punjab news
JSW Infrastructure - इसकी सहायक कंपनी एन्नोर कोल टर्मिनल को जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त, चेन्नई, तमिलनाडु के ऑफिस से कारण बताओ नोटिस प्राप्त मिला है, जिसमें लागू ब्याज और दंड के साथ जीएसटी में 96.58 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
Godrej Agrovet - कंपनी को एस्टेक लाइफसाइंस में शेयरहोल्डिंग में परिवर्तन का लेट खुलासा करने के कारण विनियमों का उल्लंघन करने के लिए सेबी से एक चेतावनी पत्र प्राप्त हुआ है।
Thomas Cook India - यात्रा सेवा कंपनी ने पूरे भारत में पर्यटन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है।
Tata Steel - टाटा स्टील, टाटा स्टील नीदरलैंड, नीदरलैंड सरकार और नॉर्थ-हॉलैंड प्रांत ने लो-CO2 स्टील उत्पादन में ट्रांजिशन के पहले चरण और आईज्मुइडेन साइट के आसपास रहने वाले पर्यावरण में सुधार के लिए एक समझौता किया है।
Bombay Dyeing & Manufacturing Company - विनय सिंह कुशवाहा ने गंभीर और अपरिहार्य व्यक्तिगत पारिवारिक परिस्थितियों के कारण 30 सितंबर से बॉम्बे रियल्टी के सीओओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Allcargo Gati - कंपनी ने अपनी एक्सप्रेस डिस्ट्रिब्यूशन सर्विसेज के लिए 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी, औसतन 10.2% सामान्य मूल्य वृद्धि (GPI) की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें - Anil Ambani की Reliance Power ने खेला बड़ा दांव, विदेश में कर दी तगड़ी डील; हाथ में आएंगे इतने करोड़ रुपये
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
 |