जींद में ला के विद्यार्थी ने मालगाड़ी के आगे कूद की आत्महत्या। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, जींद। दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर भिवानी रोड ओवरब्रिज के पास सोमवार को युवक रोहित ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रोहित गुरुद्वारा कालोनी का रहने वाला था और ला की पढ़ाई कर रहा था। उनके पिता देवा सिंह आर्मी में हैं। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। फिलहाल रोहित अपनी मां के साथ घर पर रहता था। स्वजन के अनुसार सुबह रोहित अकसर घूमने के लिए घर से जाता था। सोमवार को रोहित का शव भिवानी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास क्षत विक्षत अवस्था में मिला।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Delhi landfill waste management,MCD inert waste disposal,Ghazipur landfill site,Bhalswa landfill site,Okhla landfill site,Waste to energy Delhi,Delhi waste management rules,Landfill remediation Delhi,Inert material utilization,Delhi news
रेलवे थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की। जिसके बाद स्वजन को बुलाया। रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की है। आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
 |