deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कचरे का निस्तारण करने के लिए MCD ने बदला नियम, लैंडफिल साइट्स की इनर्ट खपाने को लिया अहम निर्णय_deltin51

Chikheang 2025-9-30 07:36:37 views 1034

  कूड़ा निस्तारण को गति देने के लिए एमसीडी नियम में किया बदलाव। जागरण





जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को तय समयसीमा में खत्म करने के लिए अब दिल्ली नगर निगम इनर्ट (कूड़े से ट्रामेल मशीनों के जरिये निकलने वाली मिट्टी) खपाने पर ध्यान देने जा रहा है।

ट्रामेल मशीनों के जरिये लैंडफिल साइटों पर पुराने कचरे के निस्तारण के लिए एमसीडी ने इंतजाम कर दिया है, लेकिन इनर्ट का खपाना एमसीडी के लिए चुनौती बन गया है। इसलिए अब निगम अपने नियमों में संशोधन कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



इसके तहत दिल्ली की तीनों लैंडफिल से इनर्ट का निपटान अब 70 किलोमीटर दायरे में हो सकेगा। अभी तक इनर्ट को लैंडफिल साइट से 25 किलोमीटर की दूरी तक ही खपाने की शर्त थी।

एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम लैंडफिल पर तीसरे चरण के तहत कूड़ा निस्तारण जल्द शुरू करेंगे। ऐसे में यह कार्य तेजी से हो सके, इसके लिए हम नियम और शर्तों में संशोधन कर रहे हैं। वर्तमान में सर्वाधिक कूड़ा गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल पर है।



ओखला लैंडफिल पर बहुत कम ही कूड़ा बचा है, इसलिए उत्तरी और पूर्वी दिल्ली की लैंडफिल साइटों में पुराने कचरे से निकली इनर्ट को पूरी दिल्ली में खपाया जा सके, इसके लिए यह तैयारी की जा रही है।

पूर्व में चूंकि निगम तीन भागों में बंटा हुआ था। इस वजह से दूरी कम रखी गई थी, लेकिन अब निगम एकीकृत है। इसलिए दिल्ली में ही 70 किलोमीटर दायरे में इनर्ट को खपाया जा सके, इसके लिए लैंडफिल साइट पर कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनियों के लिए नियमों में संशोधन किया जा रहा है।new-delhi-city-health,RML Hospital, genetic diseases,,RML Hospital genetic diseases,rare genetic diseases screening,Congenital Adrenal Hyperplasia,Congenital Hypothyroidism testing,Galactosemia diagnosis,Biotinidase deficiency screening, genetic disorder testing 2026,RML Hospital testing facility,affordable genetic testing India,RML Hospital genetic diseases,rare genetic diseases screening,Congenital Adrenal Hyperplasia,Congenital Hypothyroidism testing,Galactosemia diagnosis,Biotinidase deficiency screening,Glucose-,Delhi news   


50 से 70 प्रतिशत तक निकलती है इनर्ट

लैंडफिल साइट पर पड़े पुराने कचरे में से 50-70 प्रतिशत तक इनर्ट निकलती है। इस इनर्ट का उपयोग गड्ढों को भरने और सड़कों के निर्माण में किया जा सकता है। इसके साथ ही तीन से चार साल तक पुराने कचरे में से निकली इनर्ट का उपयोग पार्कों में खाद के रूप में भी किया जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि यूईआर -2 के बाद फिलहाल राजधानी में कोई बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना नहीं दिख रही है इसलिए इनर्ट को निस्तारण के लिए 25 किलोमीटर की दूरी के नियम को 75 किलोमीटर करने की दिशा में हम काम रहे हैं।


किस लैंडफिल पर कितना इनर्ट कुल पड़े कचरे में से निकलेगा
लैंडफिर साइटइनर्ट की मात्रा (%)
गाजीपुर65 से 70
ओखला70 से 75
भलस्वा55 से 65


(इनर्ट की मात्रा कूड़े पर निर्भर है। सूखे कूड़े से इनर्ट अधिक निकलेगी। गीले से कम)


इनर्ट का कहां-कहां किया जा सकता है उपयोग

  • निचले इलाकों में भराव के लिए
  • सड़क निर्माण के लिए
  • पार्कों में खाद के रूप में

कहां-कहां खपाया जा चुका है इनर्ट

  • दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे
  • यूईआर-2
  • ईको पार्क
  • रोहिणी में डीडीए की खाली भूमि

किस लैंडफिल पर कितना पड़ा है पुराना कचरा
ओखला लैंडफिल

  • क्षेत्रफल : 62 एकड़
  • कब शुरू हुई:1996
  • कब तक साफ करना है कूड़ा: जुलाई 2026
  • अब कितना कूड़ा है: 28.21 लाख मीट्रिक टन

गाजीपुर लैंडफिल साइट

  • क्षेत्रफल : 70 एकड़
  • कब शुरु हुई:1984
  • कब तक साफ करना है कूड़ा: दिसंबर 2027
  • अब कितना कूड़ा है:80.59 लाख मीट्रिक टन

भलस्वा लैंडफिल

  • क्षेत्रफल : 70 एकड़
  • कब शुरु हुई:1994
  • कब तक साफ करना है कूड़ा: दिसंबर 2026
  • अब कितना कूड़ा है: 43.56 लाख मीट्रिक टन

कितना इनर्ट और सीएंडडी एनएचएआइ को दिया गया

  • भलस्वा से 7 लाख मीट्रिक टन
  • गाजीपुर 2 लाख मीट्रिक टन
  • ओखला 19 लाख मीट्रिक टन
  • अन्य एजेंसी को डूसिब और डीडीए को 20 लाख मीट्रिक टन इनर्ट भलस्वा लैंडफिल से दिया गया।


यह भी पढ़ें- नोएडा प्राधिकरण ने डीएनडी फ्लाईवे पर विज्ञापन के लिए मांगे 100 करोड़ रुपये, हाईकोर्ट ने शुल्क मांग पर लगाई रोक



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
88943