भमौरा-शाहाबाद-बिलारी राज्य मार्ग के लिए जारी हुए 10 करोड़।
जागरण संवाददाता, बरेली। लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए नए प्रस्तावों को अभी स्वीकृति नहीं मिल सकी है, लेकिन निर्माणाधीन कार्यों के लिए बजट का आवंटन किया जा रहा है। भमौरा-शाहाबाद-बिलारी राज्य मार्ग के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वित्तीय वर्ष 2025-26 में धर्मार्थ कार्य योजना के अंतर्गत भमौरा-शाहाबाद-बिलारी राज्य मार्ग के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। 149.10 करोड़ की परियोजना में अब तक 91.37 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है। इसके अलावा नवनिर्माण एवं पुनर्निर्माण योजना के अंतर्गत ग्राम उदयपुर मंडी से गणेश खेड़ा तक नवनिर्माण के लिए 20 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
आलमपुर जाफराबाद के अंतर्गत नौरंगपुर से सिंघा मुख्य मार्ग नवनिर्माण के लिए 10 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। रिछौला किफायतुल्ला चौकी से बीजामऊ स्कूल तक के लिए 26.11 लाख रुपये जारी किए गए हैं। lucknow-city-general,Lucknow City news,terror funding investigation,Gaza aid donations,ATS investigation Lucknow,foreign transactions probe,Ayan terror suspect,Zaid Notiyar arrest,Abu Sufiyan arrest,crowd funding scam,Lucknow crime news,up news uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
पीलीभीत में कुकरीखेड़ा से नूरपुर मार्ग के लिए 16 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। दौलापुर से कादरबोझी मार्ग के लिए 10.05 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। नवदिया मरौरी से मरौरी खास तक के लिए 10 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसी क्रम में बदायूं में निजामपुर पस्तौर से ओझा मार्ग का नवनिर्माण कराने के लिए 10 लाख रुपये का आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़ें- तौकीर रजा के खिलाफ योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मजार की आड़ में बना 74 दुकानों का अवैध बाजार सील
 |