भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को सोमवार को नयी जिम्मेदारी दी गयी। सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम इस आशय की अधिसूचना जारी की।
लघु जल संसाधन विभाग के सचिव कंवल तनुज को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। बिहार राज्य योजना पर्षद के संयुक्त सचिव डॉ. जितेंद्र प्रसाद गुप्ता को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे कृष्ण चंद्र गुप्ता को गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे निशांत सिहरा को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है।
प्रदेश के 25 जिलों में नए खान निरीक्षक तैनात
खान एवं भू-तत्व विभाग ने 37 जिलों में नए खान निरीक्षकों का पदस्थापन किया है। विभाग ने पूर्व से जिलों में पदस्थापित खान निरीक्षकों को नए जिले की जिम्मेदारी देने के साथ यह निर्देश भी दिए हैं कि वे एक सप्ताह के अंदर नव पदस्थापन के जिले में योगदान देना सुनिश्चित करें।bareilly-city-general,Bareilly City news,road construction budget,public works department Bareilly,Bhamora-Shahabad-Bilari road,Udaipur Mandi road construction,Pilibhit road development,Budaun road project,Uttar Pradesh road infrastructure,financial year 2025-26 projects,illegal market sealed,Uttar Pradesh news
विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक अरवल में तैनात खान निरीक्षक ऋचा को नालंदा में तैनात किया गया है। सहरसा में तैनात अभिलाषा गुप्ता को भी नालंदा में तैनात किया गया है।
नवीन कुमार और प्रणव सुमन को गया में खान निरीक्षक बनाया गया है। सपना कुमारी को खगडिय़ा, चंदन कुमार आजाद को बेगूसराय, मो. अरमान को मुंगेर, चंदन कुमार को वैशाली, प्रकाश कुमार को बक्सर, सूर्यमणि भाई पटेल को जहानाबाद, मीनाक्षी गुप्ता और आदित्य राज को अरवल का खान निरीक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में लगेगा भोजपुरी फिल्मों के सितारों का मेला, चुनावी अखाड़े में ये कलाकार दिखाएंगे दम
यह भी पढ़ें- बालू-पत्थर परिवहन के अवैध चालान मामले में बढ़ेगी सख्ती, 25 गुना तक वसूला जाएगा जुर्माना
 |