एटीएस के हाथ लगी कई और खातों की जानकारी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गाजा के युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर चंदा जुटाए जाने के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के हाथ आरोपितों के कुछ और बैंक खातों की जानकारी लगी है। जिनके माध्यम से विदेश में हुए लेनदेन को लेकर छानबीन शुरू की गई है। संदेह है कि टेरर फंडिंग के लिए अलग-अलग खातों का इस्तेमाल किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एटीएस ने मामले में तीन आरोपितों को अयान, जैद नोटियार व अबू सुफियान को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया था।
मास्टरमाइंड अयान ने एक वेबसाइट के माध्यम से 22 लाख रुपये विदेश के खातों में ट्रांसफर किए थे। इसकी पुष्टि होने के बाद एटीएस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपितों विदेश में किन लोगों के सीधे संपर्क में थे।Upcoming Release, weekly releases, upcoming releases this week, kantara chapter 1, ssktk movie, kantara chapter 1 release date, upcoming ott releases, upcoming theatre releases, madharaasi ott release, madharaasi movie, sunny sanskari, 13th, play dirty, genie make a wish, monster, ott release this week, theatre release this week, interview with the vampire, अपकमिंग रिलीज, अपकमिंग ओटीटी रिलीज, अपकमिंग थिएटर रिलीज, कांतारा चैप्टर 1
मामले में प्रदेश के 50 से अधिक लोगों ने चंदे के नाम पर आरोपितों के खातों में रकम जमा कराई थी। शुरुआती जांच में गिरोह द्वारा दो करोड़ रुपये से अधिक क्राउड फंडिंग की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़ें- \“एंटी रोमियो स्क्वाड सिर्फ कागजों पर है\“, अखिलेश यादव ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर भाजपा बोला हमला
 |