प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। ट्रांस यमुना में रहने वाली युवती पर पड़ोस में रहने वाले दंपती मतांतरण कर मुस्लिम युवक से निकाह करने का दबाव बना रहे थे। आरोपित ने भी हिंदू युवती के साथ निकाह किया है। रविवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ महिला ने ट्रांस यमुना थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंची महिला ने की शिकायत
ट्रांस यमुना सौ फुटा रोड निवासी सर्वेश देवी ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि पड़ोस में रहने वाले बूंदू खान ने शीला से निकाह किया है। दंपती आए दिन उनकी 22 वर्षीय बेटी पर मतांतरण करके मुस्लिम युवक से निकाह करने का दबाव बना रहे हैं। आए दिन युवती को डराया धमकाया जाता है। 14 सितंबर को सर्वेश देवी मजदूरी करने के लिए गई थीं। घर में बेटी अकेली थी।
Suryakumar Yadav,India cricket team,Asia Cup 2025,Indian Army,acc,pakistan,Indian armed forces,asia cup, Asia Cup trophy controversy, Asia Cup Victory without trophy, Where is Asia Cup Trophy, When India will take trophy, India National Cricket Team, India vs Pakistan, Indian Team, ind vs pak final, Asia Cup T20, सूर्यकुमार यादव, Captain Suryakumar, Surykumar yadav asia cup, suryakumar yadav news, Indian Army, Cricket News
आरोपित दंपती ने घर में घुसकर बनाया मतांतरण और निकाह का दबाव
आरोपित दंपती ने घर में घुसकर युवती पर मंतातरण व निकाह का दबाव बनाया। विरोध करने पर बेटी के साथ गाली गलौज की गई। दंपती ने धमकी दी कि उनकी मर्जी से निकाह नहीं करेगी तो जान से मार देंगे। सर्वेश देवी के घर लौटने पर बेटी ने घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
घर में घुसकर निकाह न करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
रविवार को बजरंग दल के जिला संयोजक अनिल शर्मा, शैलू जाट, गौरव बंसल, दिनेश, जय वर्मा, कृष्णाकांत आदि महिला के साथ थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया है कि पीड़िता की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 |