search

हिंदू लड़की का मतांतरण कर निकाह का बनाया दबाव, मना कर पर बोला- बात नहीं मानी तो जान से मार देंगे_deltin51

LHC0088 2025-9-29 16:06:36 views 1159
  मतांतरण कर मुस्लिम युवक से निकाह का बनाया दबाव। जागरण





जागरण संवाददाता, आगरा । ट्रांस यमुना में रहने वाली युवती पर पड़ोस में रहने वाले दंपति मतांतरण कर मुस्लिम युवक से निकाह करने का दबाव बना रहे थे। आरोपित ने भी हिंदू युवती के साथ निकाह किया है। रविवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ महिला ने ट्रांस यमुना थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ट्रांस यमुना सौ फुटा रोड निवासी सर्वेश देवी ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि पड़ोस में रहने वाले बूंदू खान ने शीला से निकाह किया है। दंपती आए दिन उनकी 22 वर्षीय बेटी पर मतांतरण करके मुस्लिम युवक से निकाह करने का दबाव बना रहे हैं।

agra-city-crime,Agra City news,religious conversion pressure,marriage coercion,Bajrang Dal complaint,Trans Yamuna Agra,forced conversion case,police investigation Agra,crime against women Agra,interfaith marriage pressure,Agra crime news,Uttar Pradesh news   

आए दिन युवती को डराया धमकाया जाता है। 14 सितंबर को सर्वेश देवी मजदूरी करने के लिए गई थीं। घर में बेटी अकेली थी। आरोपित दंपती ने घर में घुसकर युवती पर मंतातरण और निकाह का दबाव बनाया।
विरोध करने पर दी गालियां

विरोध करने पर बेटी के साथ गाली गलौज की गई। दंपती ने धमकी दी कि उनकी मर्जी से निकाह नहीं करेगी तो जान से मार देंगे। सर्वेश देवी के घर लौटने पर बेटी ने घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।



रविवार को बजरंग दल के जिला संयोजक अनिल शर्मा, शैलू जाट, गौरव बंसल, दिनेश, जय वर्मा, कृष्णाकांत आदि महिला के साथ थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया है कि पीड़िता की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com