deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi Blast: लाल क‍िला ब्‍लास्‍ट आतंकी हमला! चलती गाड़ी में हुआ धमाका...हिरासत में एक संद‍िग्‍ध

Chikheang 2025-11-11 02:47:27 views 456

देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा धमाका हुआ है। ये घटना लाल किले के पास की है, जहां खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हैं। धमाके की वजह साफ नहीं है, लेकिन इसके बाद दिल्ली समेत मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि सोमवार शाम 6.52 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती में कार में धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी 3 और गाड़ियां जल गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और पूरी जानकारी ली है।



एक संदिग्ध हिरास्त में



शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि यह साधारण हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित ब्लास्ट था। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस धमाके के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। घटना की जांच के लिए कई एजेंसियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। धमाके की गंभीरता और इसके लाल किले जैसे राष्ट्रीय स्मारक तथा भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन के पास होने के कारण, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। धमाके की असली वजह का अभी तक आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है।







#WATCH | Delhi: Delhi Police Commissioner Satish Golcha says, “Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle, and due to the explosion, nearby vehicles were also damaged. All agencies, FSL, NIA, are here... Some… pic.twitter.com/uIt7NRziur — ANI (@ANI) November 10, 2025





संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-explosion-amit-shah-reveals-lal-kila-blast-happen-agencies-active-article-2270229.html]Delhi Blast: किस गाड़ी में और कैसे हुआ ब्‍लास्‍ट? गृहमंत्री अमित शाह ने लाल किले ब्लास्ट पर दी ये बड़ी जानकारी
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-red-alert-in-up-bihar-mumbai-increased-security-nepal-border-high-alert-nationwide-crackdown-article-2270132.html]Delhi car blast: दिल्ली में कार धमाके बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट, नेपाल बॉर्डर पर भी बढ़ी निगरानी
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-explosion-flames-were-visible-from-a-distance-says-eyewitnesses-article-2270007.html]Delhi Red Fort Explosion: \“चारों ओर बिखरे पड़े थे बॉडी पार्ट्स...\“, चश्मदीदों ने बताई लाल किले धमाके की आंखों-देखी
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 8:40 PM





मौके पर फोरेंसिक टीमें





फिलहाल फोरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और कार के मलबे व आसपास के क्षेत्र से सैंपल इकट्ठा कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके में किस तरह की विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ। शुरुआती जांच में IED धमाके की आशंका जताई जा रही है।





चलती गाड़ी में हुआ धमाका





नई दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि आज शाम लगभग 6:52 बजे एक धीमी गति से चल रहे वाहन में विस्फोट हुआ, जो रेड लाइट की ओर जा रहा था। वाहन में यात्री सवार थे और इसके साथ अन्य वाहन भी प्रभावित हुए। सभी एजेंसियां-दिल्ली पुलिस, एफएसएल, एनआईए, एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंची हैं। स्थिति का जायजा ले रही हैं। जांच जारी है। आपको समय-समय पर अपडेट दिया जाएगा।





कई राज्यों में हाई अलर्ट





दिल्ली में रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। एएनआई से बातचीत में उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी ने राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। मुंबई के साथ राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है। स्टेट कंट्रोल रूम से सभी जिलों को मैसेज जारी किया गया है। सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सिक्योरिटी रखने के निर्देश है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

910K

Credits

Forum Veteran

Credits
93898