ई-आफिस से जारी होंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सुरक्षित रहेगा रिकॉर्ड।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। शहर वासियों के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण बनवाना आसान हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी कराने की पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार दोपहर एक बजे सहायक नगर आयुक्त ने ई-ऑफिस के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का ट्रायल भी कराया। अब सोमवार से ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सहायक नगर आयुक्त की देखरेख में शुरू हुआ ट्रायल
शहर वासियों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करने के बाद कई महीनों तक नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं। नगर निगम, तहसील और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट न लगने के कारण लंबित आवेदनों की संख्या निरंतर बढ़ती जाती है। शासन की प्राथमिकता पर नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ई-ऑफिस के माध्यम से जारी कराने की पूरी तैयारी कर ली है।muzaffarpur-education,Muzaffarpur News,BRA Bihar University,Teacher Transfer Muzaffarpur,Muzaffarpur College Transfer,Bihar Education News,University Teacher Transfer,Muzaffarpur University News,Bihar news
तहसील और सीएमओ कार्यालय नहीं भेजने होंगे आवेदन
नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र ने बताया कि नगर निगम में तैनात कर्मचारियों को शासन स्तर से नामित संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। प्रथम चरण में एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से आवेदनों पर रिपोर्ट लगाने की जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।
द्वितीय चरण में स्वास्थ्य विभाग में भी ई-ऑफिस के माध्यम से रिपोर्ट लगाने की कार्रवाई कराई जाएगी। ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद जन्म-मृत्यु से संबंधित रिकॉर्ड कंप्यूटर में वर्षों तक सुरक्षित रहेगा। पुराना प्रमाण पत्र खोने अथवा फटने पर दोबारा आसानी से बनवाया जा सकेगा।
 |