deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

US News: फ्लोरिडा में पुलिस से बचकर भाग रहे युवक की कार बार में घुसी; 4 की मौत और 11 घायल

Chikheang Half hour(s) ago views 589

  

अमेरिका के फ्लोरिडा में दर्दनाक हादसा। फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार सुबह एक कार बार में घुस गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब कार चालक पुलिस से बचने के लिए तेजी से कार भगा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस ने कहा कि एयर पेट्रोल यूनिट ने 12:40 बजे एक फ्रीवे पर सिल्वर सेडान को लापरवाही से चलाते हुए देखा। फ्लोरिडा हाईवे गश्त टीम ने वाहन का पीछा किया। कार यबोर सिटी की ओर तेजी से बढ़ा और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया।
2 की हालत गंभीर

इस दौरान कार बार में जा घुसी और करीब एक दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में 11 लोग घायल हो गए। दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सात की हालत स्थिर है और दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान 22 वर्षीय सिलास सैम्पसन के रूप में की। उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और हिल्सबोरो काउंटी जेल भेज दिया गया है। अदालती दस्तावेजों से पता चला है कि सैम्पसन पर वाहन दुर्घटना में हत्या के चार और अन्य आरोप लगाए गए थे।


Law enforcement\“s aerial video shows drivers racing in Tampa and a crash that followed. Four people died and 11 were injured. https://t.co/r7R0Wr3cCP pic.twitter.com/7j3E1RnZEX— WPLG Local 10 News (@WPLGLocal10) November 8, 2025

मेयर ने दिया बयान

मेयर जेन कैस्टर ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, \“\“पूरा शहर इस क्षति को महसूस कर रहा है।\“\“ हाल के वर्षों में कुछ राज्यों और स्थानीय एजेंसियों ने नागरिकों और अधिकारियों दोनों की सुरक्षा के लिए तेज गति से कार का पीछा करने पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया है।

(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- जापान में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप से कांपी धरती, सुनामी का भी अलर्ट जारी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
87630