घर में शादी की तैयारी के बीच युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, बिलासपुर। Himachal Pradesh Bilaspur News, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में शादी की तैयारी के बीच युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत जुखाला के पास मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग कयाणा गांव के पास सड़क किनारे 28 वर्षीय युवक का शव मिला है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, युवक की चचेरी बहन की आज से शादी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अभी तक मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया है कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है और कैसे हुई है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एनएच शिमला-मटौर पर स्थित कयाना गांव के पास रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने विनीत शर्मा पुत्र राम स्वरुप राजू निवासी निहारखन वासला डाकघर ब्रह्मपुखर तहसील सदर जिला बिलासपुर को मृत अवस्था में देखा। उन्होंने तुरंत इसके परिवारजनों को सूचित कर दिया।
मुंह से निकल रहा था झाग, आंखें पड़ गई थीं नीली
बताया जा रहा है कि युवक का घर भी सड़क से कुछ दूरी पर है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। इसके अलावा उसकी दोनों आंखें पूरी तरह नीली पड़ गई थीं।
new-delhi-city-general,Nand Nagri Flyover,Delhi traffic,Ghaziabad connectivity,Delhi PWD,Rekha Gupta,Pravesh Verma,Manoj Tiwari,Delhi infrastructure,Six-lane flyover,Yamuna Paar development,Delhi news
आज से शुरू होनी थी चचेरी बहन की शादी
बड़ी बात यह है कि रविवार को विनीत के घर पर उसके चाचा की बेटी की शादी शुरू होने वाली थी कि इससे पहले विनीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- कुल्लू के पूर्व SDM की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, यौन शोषण की शिकायत पर DGP ने दिए जांच के आदेश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही खोलेगी मौत का राज
डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि जुखाला के पास सड़क किनारे एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है।
यह भी पढ़ें- कांगड़ा के खैरियां में रात को घरों पर संदिग्ध पत्थर गिरने से दहशत में लोग, लिखे हैं खतरनाक संदेश; एसपी ने बताई असलियत
यह भी पढ़ें- Himachal News: नगरोटा बगवां में भतीजे ने की चाचा की बेरहमी से हत्या, चाकू से किए 8 वार; पुलिस ने दबोचा आरोपित
 |