बिजनौर के नहटौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग बुझाता दमकलकर्मी। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण, नहटौर (बिजनौर)। थाना क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में रविवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे बारूद में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लगभग दो किलोमीटर दूर तक सुना गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए, धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री के ऊपर बना टिन शेड और बाउंड्री के लिए लगाई गई लोहे की टिन भी उड़ गई और क्षतिग्रस्त होकर काफी दूर जा गिरी। घटना में तीन मजदूर गंभीर झुलस गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य के भी झुलसने की आशंका है, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के आने से पहले ही अधिकांश मजदूर वहां से चले गए थे।UPSC ESE 2026, Engineering Services Exam 2026, UPSC registration process, upsc ese 2026 apply, upsc ese 2026 vacancy, upsc ese 2026 application form, upsc ese 2026 exam date, upsc ese 2026 apply online
क्षेत्र के गांव सीकरी खुर्द में नहटौर के गांव पाडला निवासी भूदेव सिंह पुत्र छदमबी सिंह की पटाखा फैक्ट्री है। दीपावली को लेकर इस समय बड़े स्तर पर पटाखा बनाने का कार्य चल रहा है। रविवार सुबह भी फैक्ट्री में लगभग 40 मजदूर काम कर रहे थे कि इसी दौरान सुबह 7:30 बजे अचानक बारूद में आग लग गई और तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि गोदाम के टीन शेड उड़ गए और दो किलोमीटर तक धमाका सुना गया।
घटना में तीन मजदूर आशीष पुत्र पूरन सिंह, अरुण पुत्र बिजेंद्र और रतिराम पुत्र रूपचंद निवासीगण गांव किशनपुर भोगन, थाना नहटौए गम्भीर झुलस गए। सूचना पर एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव, सीओ धामपुर अभय पांडेय, एसडीएम स्मृति मिश्रा आदि भी पहुंचे।
दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक संचालक भूदेव सिंह की फैक्ट्री का लाइसेंस बना हुआ है, जो 2024 से 2029 तक लाइसेंस बना हुआ है। घायलों के बारे में फैक्ट्री संचालक व अन्य मजदूरों से जानकारी की जा रही है।
 |