deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Maruti Suzuki Ignis के बेस वेरिएंट को दो लाख रुपये की Down Payment के बाद ले आएं घर, जाएगी इतनी EMI_deltin51

Chikheang 2025-9-28 16:06:30 views 1255

  Maruti Ignis के बेस वेरिएंट के लिए कितनी देनी होगी EMI





ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से नेक्‍सा डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली Maruti Ignis को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को घर लाने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Maruti Ignis Price

Maruti की ओर से Ignis को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी इस हैचबैक के बेस वेरिएंट को 5.35 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा रही है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 5.35 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी देना होगा। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 32 हजार रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स भी देना होगा। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 5.89 लाख रुपये हो जाती है।

agra-city-general,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,railways ,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,railways,RPF dog squad,narcotics detection dog,labrador dog,Belgian Malinois,K-9 training center,Uttar Pradesh news   
दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Maruti Ignis के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 3.89 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 3.89 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 5698 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।


कितनी महंगी पड़ेगी Car

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 3.89 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 5689 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Ignis के बेस वेरिएंट के लिए करीब 1.58 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 7.47 लाख रुपये हो जाएगी।


किनसे होता है मुकाबला

Maruti Suzuki की ओर से Ignis को हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Alto K10, Maruti Celerio, Maruti Wagon R, Tata Tiago, Hyundai i10 के साथ होता है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73702