खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अन्तिम मुकाबला आज ब्रिसबेन के गाबा में शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। तिलक वर्मा को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन रिंकू सिंह को जगह मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारतीय प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रित बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एडम जम्पा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |