पाक से असलहा मंगवाने वाले गिरोह के 21 गैंगस्टर नामजद। फोटो पुलिस
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों से राबता बनाकर ड्रोन के माध्यम से अस्लहा मंगवाने वाले 21 गैंग्सटरों के खिलाफ थाना सदर पट्टी में केस दर्ज किया गया है। इस गिरोह का नेतृत्व गैंग्सटर प्रभ दासूवाल के करीबी रिश्तेदार गुरसाहिब सिंह उर्फ साबी की ओर से किया जाता है। गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह-जगह छापामारी शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खेमकरण क्षेत्र में रंगदारी के लिए लोगों के घरों पर गोलियां चलाने की घटनाओं के तहत पुलिस को सूचना मिली कि विदेश बैठे गैंग्सटर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के करीबी रिश्तेदार गुरसाहिब सिंह पुत्र जुगराज सिंह निवासी दासूवाल ने एक गिरोह बना रखा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से पाक बैठे स्मगलरों से राबता बनाकर अस्लहा व मादक पदार्थ मंगवाए जाते हैं। ऐसी सूचना थाना सदर पट्टी के प्रभारी विपन कुमार को मिली। जिन्होंने एसएसपी डा रवजोत ग्रेवाल के ध्यान में मामला लाया।patna-city-general,Patna City news,Patna Water Metro,Ganga River service,Electric vessel arrival,Bihar tourism development,Inland waterways authority,Digha Ghat to Kangan Ghat,Water Metro trial route,Patna tourism news,Eco-friendly transportation,Bihar news
शनिवार को प्रभ दासूवाल के रिश्तेदार गुरसाहिब सिंह साबी के अलावा चंदन सिंह उर्फ चंदन पुत्र वीर सिंह निवासी चूसलेवड़, हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पुत्र गुरदेव सिंह निवासी धगाणा, जोबनदीप सिंह उर्फ जोबन पुत्र निशान सिंह निवासी ठट्ठा, जोधबीर सिंह उर्फ जोधा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जोध सिंह वाला, सुखराज सिंह उर्फ गूंगा पुत्र सरबजीत सिंह निवासी ठक्करपुरा के अलावा 15 अज्ञात गैंग्सटरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि जिला पुलिस द्वारा प्रभ दासूवाल व अन्य गैंग्सटरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत गुरुवार की शाम को साबी दासूवाल के घर में पनाह लिए बैठे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी।
जिसमें चार बदमाश गोलियां लगने से घायल हुए थे। जो सभी पट्टी के अस्पताल में जेरे इलाज हैं। थाना प्रभारी विपन कुमार ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी के लिए सीआइए स्टाफ की टीम को साथ लेकर छापामारी की जा रही है।
 |