deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

iPhone 18 Pro नए बरगंडी, कॉफी और पर्पल कलर में हो सकता है लॉन्च, सामने आई डिटेल

Chikheang 5 day(s) ago views 546

  

iPhone 18 Pro के कलर ऑप्शन्स को लेकर जानकारी सामने आई है। Photo- iPhone 17 Pro



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 सीरीज के सितंबर लॉन्च के बाद अब iPhone 18 सीरीज को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। एक टिप्स्टर के मुताबिक, iPhone 18 Pro कई नए कलर ऑप्शन्स में आ सकता है। तीन नए कलर सामने आए हैं, जिनमें से दो पहले कभी iPhone में नहीं देखे गए। इस फोन को सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यहां सेकेंड जेनरेशन iPhone Air और पहले iPhone Fold को भी पेश किया जा सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

iPhone 18 Pro के कलर ऑप्शन्स

टिप्स्टर इंस्टैंट डिजिटल (चीनी से ट्रांसलेटेड) ने Weibo पोस्ट में iPhone 18 Pro के कलर ऑप्शन्स की जानकारी शेयर की है। दावे के मुताबिक, ये फोन कम से कम इन तीन नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है-बरगंडी, कॉफी और ।

Apple पहले भी पर्पल के कई वेरिएशन में iPhone ला चुका है। iPhone 11, iPhone 12, iPhone 14 और iPhone 14 Pro तक पर्पल शेड में आए हैं, जो ज्यादातर लैवेंडर जैसा होता है।

  

Photo Credit: MacRumors

लेकिन बरगंडी और कॉफी पूरी तरह नए कलर हो सकते हैं। कॉफी शेड, पिछले साल के iPhone 16 Pro के डेजर्ट टाइटेनियम कलर से डार्क हो सकता है। टिप्स्टर ने ये भी कहा कि Apple अभी भी ब्लैक iPhone Pro मॉडल नहीं देगा।

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro में 6.26-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन और HIAA (होल-इन-एक्टिव-एरिया) टेक्नोलॉजी होगी। इसमें अंडर-डिस्प्ले Face ID सेंसर हो सकता है और जिसमें सिर्फ फ्रंट कैमरा दिखाई देगा।

Apple अपने अपकमिंग A20 चिप के लिए TSMC की सेकेंड-जेनरेशन 2nm (N2) प्रोसेस यूज कर सकता है, जो 2026 में iPhone 18 Pro के साथ आएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें बेहतर पावर एफिशिएंसी और थर्मल परफॉर्मेंस मिलेगी। नया वेफर-लेवल मल्टी-चिप मॉड्यूल (WMCM) डिजाइन प्रोसेसर और DRAM को ज्यादा करीब इंटीग्रेट करेगा और Apple इंटेलिजेंस टास्क्स में पावर कंजम्प्शन कम करेगा।

लॉन्च डिटेल्स अभी क्लियर नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि कंपनी iPhone 18 सीरीज को स्टैगर्ड तरीके से लॉन्च करेगी। iPhone 18 Pro मॉडल्स, iPhone Air सक्सेसर और iPhone Fold फॉल 2026 में आ सकते हैं, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 18 और iPhone 18e स्प्रिंग 2027 में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं नया एयर प्यूरीफायर, ये हैं 5000 रुपये के अंदर के बेस्ट ऑप्शन
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74298