deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Punjab News: हेरोइन बरामदगी मामले में अकाली दल नेत्री जस्सी समेत पांच दोषी करार, 10-10 साल की मिली जेल_deltin51

Chikheang 2025-9-27 06:36:57 views 1172

  हेरोइन बरामदगी के मामले में शिअद नेत्री समेत पांच को दस-दस वर्ष कैद। फाइल फोटो





धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। 22 अप्रैल 2021 को एक किलो दस ग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में तरनतारन जिले के एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की महिला नेत्री जसविंदर कौर जस्सी समेत पांच दोषियों को दस-दस वर्ष की कैद की सजा सुनाई है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके अलावा सभी को एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।  तरनतारन के गांव चंबल निवासी जसविंदर कौर जस्सी को 2019 के लोकसभा चुनाव के मौके पर शिअद महिला विंग की जिला महासचिव नियुक्त किया गया था। इससे पहले जस्सी पंजाबी फिल्म सरदार-ए-किरदार में बतौर निर्माता के तौर पर जानी जाती थीं।  



जस्सी की बेटी गुरजिंदर कौर पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि जस्सी अपने साथियों से मिलकर हेरोइन का कारोबार करती है। लुधियाना से इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुआई में विशेष टीम ने 21 अप्रैल 2021 को 1.10 किलो हेरोइन व 70 हजार की ड्रग मनी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। mathura-general,darshan time increase,temple servants unhappy,Vrindavan temple,High Court order violation,temple management committee,seva tradition,devotee crowd control,Hindu temple,Banke Bihari,Uttar Pradesh news   

इनमें जसविंदर कौर जस्सी, मंदीप कौर, उसका पति गुरप्रीत सिंह गोपी के अलावा जगबीर सिंह जग्गा, मनजीत सिंह मीता सभी निवासी भैल ढाए वाला शामिल हैं। बाद में जग्गा व मीता को अदालत ने जमानत नहीं दी थी। हालांकि जस्सी, मंदीप कौर व गुरप्रीत सिंह गोपी जमानत पर चले आ रहे थे।  



तरनतारन जिले के एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान इन सभी को दोषी करार दिया था। सजा सुनाने के लिए शुक्रवार का समय तय किया गया। जस्सी के वकील ने अदालत समक्ष गुहार लगाई कि जस्सी की बेटी भयानक रोग से ग्रस्त है। परिवार में और कोई सदस्य नहीं है, लेकिन जज ने कोई रहम नहीं किया।  

एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार ने सभी पांचों दोषियों को दस-दस वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा सभी को एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी किया है।  

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74529