deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Google Maps में जल्द आ सकता है बैटरी बचाने वाला फीचर, ऐसे करेगा काम

cy520520 4 day(s) ago views 1171

  

Google Maps में जल्द आ सकता है नया Power Saving Mode।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Maps नेविगेशन के दौरान लगातार GPS यूज और स्क्रीन एक्टिव रहने की वजह से आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन करता है। ऐसे में यूजर्स की बैटरी बचाने में मदद करने के लिए Google जल्द Maps में एक नया फीचर ला सकता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऐप के हालिया APK टियरडाउन से पता चलता है कि पावर कंजम्पशन को कम करने वाले फीचर पर काम चल रहा है। ये लंबी ड्राइव के दौरान एक से दो घंटे की बैटरी बढ़ा सकता है। अभी ये साफ नहीं है कि Google इसे पब्लिक वर्जन में लाएगा या नहीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Google Maps में बैटरी सेविंग फीचर आ सकता है

Android Authority ने एंड्रॉयड के लिए Google Maps ऐप के APK टियरडाउन में एक नया \“Power saving mode\“ देखा है, जो अभी डेवलपमेंट में है। ये फीचर वर्जन 25.44.03.824313610 में मिला है, जो एक बीटा रिलीज है। कोड में मिले स्ट्रिंग्स बताते हैं कि ये मोड स्क्रीन पर दिखने वाली जानकारी कम कर देगा और सिर्फ जरूरी नेविगेशन डिटेल्स जैसे अगले टर्न्स दिखाएगा ताकि बैटरी बच सके।

  

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को ड्राइविंग के दौरान पावर बटन दबाकर ऑन किया जा सकेगा। यूजर्स इसे Google Maps ऐप में भी एक्टिवेट कर पाएंगे। रिपोर्ट में दिए स्क्रीनशॉट्स में दिखाया गया है कि UI मोनोक्रोम हो जाता है और रंग हटाकर सिर्फ जरूरी जानकारी दिखाता है। ऐप से काफी टेक्स्ट, जैसे स्ट्रीट नाम, हट जाते हैं और सिर्फ जरूरी नेविगेशन एलिमेंट्स बचते हैं।

Google Maps में ये पावर सेविंग मोड लंबी ट्रिप्स में खासतौर पर काम आएगा, जहां बैटरी बचाना जरूरी होता है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि Google इसे स्टेबल पब्लिक वर्जन में जारी करेगा या नहीं। इस साल Google Maps में कई अपडेट आए हैं। अगस्त में कंपनी ने Maps में Gemini Live जोड़कर रियल-टाइम असिस्टेंस बेहतर किया।

मार्च में Google ने ट्रैवल प्लानिंग को बेहतर बनाने के लिए AI-पावर्ड फीचर्स पेश किए। Search, Maps और Lens में AI Overviews जोड़े गए और इन्हें पर्सनलाइज्ड ट्रिप सजेशन्स के लिए अपग्रेड किया गया।

यह भी पढ़ें: क्या आपकी ID से चोरी-छिपे चल रहा है कोई फर्जी SIM? आसानी से ऐसे लगाएं पता
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67975