deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

करवाचौथ पर पतियों को बेहोश कर 12 दुल्हनों ने कर दिया ये काम, सुबह उठे तो पूरा परिवार रह गया सन्न

Chikheang 7 day(s) ago views 824

  

करवाचौथ पर पतियों को बेहोश कर 12 दुल्हनों ने कर दिया ये काम, सुबह उठे तो पूरा परिवार रह गया सन्न






जागरण संवाददाता, अलीगढ़। लुटेरी दुल्हनों की करतूतों ने शादी की खुशी मना रहे 12 परिवारों को गहरा सदमा दे दिया है। दो से तीन दिन पूर्व शादी होने के बाद करवाचौथ की रात ये दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गईं। परिवार को सुबह जागने पर उनके गायब होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पीड़ित परिवारों ने विचौलिये से संपर्क किया तो वह भी गायब था। फरार महिलाएं बिहार की रहने वाली बतायी जा रही हैं, जबकि उनका विवाह कराने वाला विचौलिया इगलास निवासी एक ही व्यक्ति बताया जा रहा है। इन परिवारों में चार परिवार तो अपनी शिकायत लेकर सामने आए हैं, मगर आठ परिवार इस शिकायत के साथ सामने आना नहीं चाहते।

इगलास निवासी विचौलिए के संपर्क में ये परिवार आए थे। बताया जा रहा है कि इगलास क्षेत्र के ही निवासी एक सचिन नाम के व्यक्ति के माध्यम से ये परिवार विचौलिये से मिले थे। ये लड़कियां भी उसी के घर में रुकी बतायी जा रही हैं। इगलास के कैलाश नगर निवासी वीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी एक संपर्की के माध्यम से इगलास निवासी विचौलिये से संपर्क किया था।

उसके बाद बेटे प्रेमवीर का विवाह मनीषा नाम की लड़की से तय हो गया। बीते करवाचौथ वाले दिन शुक्रवार को हाथरस में कोर्ट मैरिज की थी। इसमें उसकी बहन आरती देवी और बहनोई आर्यन सिंह गवाह बने। उनके आधार कार्ड पर बिहार के जिला रोहताश के गांव मंगरावा का पता दर्ज है। घर में आने के बाद प्रेमवीर और मनीषा को घर के बड़ों ने आशीर्वाद दिया।

शादी के दिन ही करवाचौथ पर्व होने पर विधि विधान से कार्यक्रम हुआ। त्योहार के चलते उन्होंने नई बहू ने कान में सोने क बाले, मंगलसूत्र, तोड़ियां व अन्य आभूषण पहने हुए थे। त्योहार कार्यक्रम के बाद सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर सोने चले गए। सुबह उठे तो मनीषा घर में नहीं थी।

घर में तलाश किया, कहीं नहीं मिली। पता चला कि वह जेवरात समेत फरार हो गई है। वहीं नौ अक्टूबर को सासनीगेट क्षेत्र के मथुरा रोड दौलता वाली माता के पास निवासी निहाल शर्मा के बेटे प्रतीक शर्मा से बिहार की ही निवासी शोभा से विवाह हुआ। इनसे भी कई बार में आनलाइन 1.20 लाख रुपये ले लिए गए। सुबह शोभा भी घर पर नहीं मिलीं और जो जेवर पहनकर वह सोई थी, वह भी गायब थे।

पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि इसी तरह उसी विचौलिये के जरिए इगलास के ही भौरा जैठौली निवासी कालू और सुंदर का भी विवाह हुआ। इन दोनों परिवारों से भी उसी विचौलिये को एक-एक लाख रुपये से ज्यादा रुपये मिला। बताया कि आनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान जिसके खाते में पैसे गए हैं, वह एक मुस्लिम व्यक्ति बताया जा रहा है। आठ और परिवार हैं, जिनके साथ यह घटना घटी है। मगर, सामाजिक लोकलाज के चलते वह खुलकर सामने आना नहीं चाहते हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71900