deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Shardiya Navratri 2025 Day 6: शादी में हो रही है देरी? तो नवरात्र के छठे दिन करें ये अचूक उपाय_deltin51

Chikheang 2025-9-26 22:35:58 views 1133

  Shardiya Navratri 2025 Day 6: विवाह की मुश्किलें दूर करने के उपाय।





धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shardiya Navratri 2025 Day 6: शारदीय नवरात्र का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है। मां कात्यायनी, देवी दुर्गा का उग्र लेकिन मंगलकारी स्वरूप हैं। उन्हें \“महर्षि कात्यायन की पुत्री\“ के रूप में भी पूजा जाता है। मां की पूजा उन भक्तों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिनके विवाह में देरी हो रही है, विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

तो आइए इस दिन मनचाहे जीवनसाथी पाने के लिए कुछ खास उपाय (Navratri 2025 Upay) करते हैं, ताकि शादी से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सके।


जल्द विवाह के अचूक उपाय (Navratri Upay For Marriage)

  

  • गोधूलि वेला में पूजा - मां कात्यायनी की पूजा गोधूलि वेला में करना सबसे शुभ माना जाता है।
  • इस रंग के वस्त्र पहनें - इस दिन पीले या नारंगी रंग के कपड़े धारण करें। मां कात्यायनी को पीला रंग बहुत प्रिय है।
  • हल्दी की तीन गांठ - पूजा के समय मां कात्यायनी को हल्दी की तीन गांठ अर्पित करें। पूजा पूरी होने के बाद इन गांठों को एक पीले कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें। इस उपाय को करने से जल्द विवाह के योग बनेंगे।
  • मां कात्यायनी पूजा मंत्र - नीचे दिए गए मंत्र का कम से कम 3, 5, 9, या 11 माला जप करें। माला रुद्राक्ष की होनी चाहिए। इससे देवी खुश होकर अपनी कृपा बरसाती हैं और मनचाहा वर देती हैं।
  • कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी।
    Honda CB350C, special edition, motorcycle, launch, price, features, delivery, retro bike,    




नन्दगोपसुतं देवि, पतिं मे कुरु ते नमः।।
  • शहद का भोग - मां कात्यायनी को शहद बहुत प्रिय है। पूजा के दौरान देवी को शहद का भोग जरूर लगाएं। भोग लगाने के बाद इस शहद को प्रसाद के रूप में सभी को बांटें। मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन में मिठास आती है। अगर हो पाए, तो देवी को शहद चांदी या फिर मिट्टी के पात्र में अर्पित करें।
  • पीले फूल - मां को पीले फूल या लाल गुलाब अर्पित करें। इससे विवाह के योग बनते हैं।

    यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: कन्या पूजन में क्या बनाएं और खिलाएं? गलती से भी भोग में शामिल न करें ये चीजें



    यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवाचौथ में भूल से न करें ये 6 गलतियां, वरना टूट सकता है व्रत

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

  • like (0)
    ChikheangForum Veteran

    Post a reply

    loginto write comments

    Explore interesting content

    Chikheang

    He hasn't introduced himself yet.

    210K

    Threads

    0

    Posts

    710K

    Credits

    Forum Veteran

    Credits
    74298