कारा के लिए निकली बंपर बहाली, दसवीं पास अभ्यर्थी के लिए भी सुनहरा अवसर, जानें विस्तार से_deltin51

deltin33 2025-9-26 20:06:38 views 1250
  झारखंड में कारा के लिए बंपर बहाली निकली है।





राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेलों में कक्षपालों की नियुक्ति को लेकर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा की सूचना जारी कर दी है।
कक्षपाल के कुल 1,733 पदों पर होगी नियुक्ति

कक्षपाल के कुल 1,733 पदों पर नियुक्ति होगी, जिनमें 1698 नियमित तथा 35 बैकलाग पद

सम्मिलित हैं।

इसके लिए सात नवंबर से आठ दिसंबर तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। कुल नियमित पदों में 1634 पद पुरुषों तथा 64 पद महिलाओं के लिए हैं।


बैकलाग पदों में 19 पुरुषों तथा 16 महिलाओं के लिए आरक्षित

इसी तरह, बैकलाग पदों में 19 पद पुरुषों तथा 16 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना निर्धारित है।kanpur-city-general,UP News, Irfan Solanki, Kanpur News, UP Latest News, UP News in Hindi, UP Hindi News, Irfan Solanki bail,Samajwadi Party leader,Kanpur news,Naseem Solanki,High Court bail,Political news Uttar Pradesh,Irfan Solanki release,SP leader bail,Kanpur politics,Uttar Pradesh news,Uttar Pradesh news   

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग को दो वर्ष, अनारक्षित, ईब्ल्यूएस, ओबीसी की महिलाओं को तीन वर्ष तथा एससी एसटी  (पुरुषों एवं महिलाओं) को पांच वर्ष की छूट देय होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


सात नवंबर से आठ दिसंबर तक भरे जाएंगे फार्म

इन पदों पर नियुक्ति के लिए दौड़ प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को यह दौड़ 10 किमी में पूरी करनी होगी।

सहायक कारापाल के भी 45 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें 42 नियमित तथा तीन बैकलाग पद सम्मिलित हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर भी नियुक्ति की सूचना जारी कर दी है।



नियुक्ति के लिए झारखंड सहायक कारापाल नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए भी आनलाइन आवेदन सात नवंबर से आठ दिसंबर तक भरे जाएंगे।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com