deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Vaibhav Suryavanshi ने तीसरे यूथ वनडे में जड़े दो छक्‍के, यह रिकॉर्ड किसी के लिए तोड़ पाना होगा सपने जैसा_deltin51

deltin33 2025-9-26 18:58:47 views 1081

  वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में सिक्‍स का रिकॉर्ड बनाया





स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय अंडर-19 टीम के विस्‍फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्‍हें चार्ल्‍स लाचमंड ने पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्‍ड किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 20 गेंदों में 80 के स्‍ट्राइक रेट से 16 रन बनाए। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान दो छक्‍के जड़े। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 124 रन बनाए। उन्‍होंने पहले मैच में 38, दूसरे वनडे में 70 और तीसरे मुकाबले में 16 रन की पारी खेली। बहरहाल, वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में छक्‍कों का ऐसा कीर्तिमान स्‍थापित किया है, जिसे तोड़ पाना किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए सपने के जैसा बन गया है।



Huge wicket for Charles Lachmund who clean bowls Vaibhav Suryavanshi! #AUSvINDU19  



LIVE STREAM: https://t.co/zcYPXbbMzh pic.twitter.com/2tTv24rsfj— cricket.com.au (@cricketcomau) September 26, 2025

वैभव का हवाई रिेकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाली भारतीय बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 11 मैचों में 43 छक्‍के लगाए। वैभव सूर्यवंशी से पहले यह रिकॉर्ड उन्‍मुक्‍त चंद के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2011-12 में 21 मैचों में 38 छक्‍के जड़े थे। वैभव ने उन्‍मुक्‍त को पीछे छोड़ा और उनसे संख्‍या में पांच छक्‍के आगे निकल चुके हैं।Navratri 2025, Navpatrika Puja 2025, नवपत्रिका पूजा, नवपत्रिका पूजा 2025, Navpatrika Puja 2025 Date, Navpatrika Puja vidhi, Navpatrika Puja Shubh Muhurat, दुर्गा नवपत्रिका पूजा, Navpatrika Puja 2025 date, Navratri 2025, Navpatrika puja vidhi, Navpatrika puja muhurat, Navpatrika significance, Navratri rituals   



उल्‍लेखनीय है कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 14 साल है और उनके पास अंडर-19 क्रिकेट खेलने के लिए अभी समय है। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी के छक्‍के जड़ने की संख्‍या में इजाफा हो सकता है।
यूथ वनडे में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर

  • वैभव सूर्यवंशी - 11 मैचों में 43 छक्‍के
  • उन्‍मुक्‍त चंद - 21 मैचों में 38 छक्‍के
  • यशस्‍वी जायसवाल - 27 मैचों में 30 छक्‍के
  • संजू सैमसन - 20 मैचों में 22 छक्‍के
  • अंकुश बैंस - 20 मैचों में 19 छक्‍के

भारत की खराब शुरुआत

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच तीसरा यूथ वनडे ब्रिस्‍बेन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे दूसरे ओवर में विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। फिर सातवें ओवर में लाचमंड ने वैभव को बोल्‍ड कर दिया।



खबर लिखे जाने तक विहान मल्‍होत्रा और वेदांत त्रिवेदी ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर ली है। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से बेन गॉर्डन और चार्ल्‍स लाचमंड को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें- 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने सिक्‍स जड़ने का बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, ऑस्‍ट्रेलिया में खेली धमाकेदार पारी

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके चौके-छक्के, फिर भी पूरा नहीं कर पाए खास काम

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
73747