बदमाशों ने बुजुर्ग को पीट पीटकर मारा
संवाद सूत्र, मोकामा। थाना क्षेत्र के मेकरा गांव में एक विद्यालय के बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना के विरोध में बदमाशों ने बुधवार की शाम घर के समीप खेत में काम कर रहे अधेड़ की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। अधेड़ की पहचान मेकरा गांव निवासी मटुकी राय के पुत्र उमेश राय (65 वर्ष ) के रूप में हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने पटना-मोकामा एनएच 31 को शव रखकर जामकर दिया। हंगामा कर रहे लोग घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित संजय राय को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव कायम हो गया है।MiG-21 retirement,Indian Air Force MiG-21,Supersonic fighter jet,MiG-21 history,India-Pakistan wars,MiG-21 Bison,Tejas MK 1A replacement,Flying Coffin MiG-21,Abhinandan Varthaman MiG-21,HAL Tejas fighter jet
11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उमेश राय की हत्या में 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर गांव के हाई स्कूल में किशोरों के दो समूहों में मंगलवार को हिंसक झड़प हुई थी।
मामला मोकामा थाने तक पहुंचा और दोनों पक्षों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई। प्रखंड के मेकरा गांव में किसान उमेश राय की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ बाढ़-मोकामा एनएच 31 सड़क जाम कर दिया।
स्वजनों ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने परिवार के सभी पुरुष सदस्यों की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस जांच में जुटी है। |