औद्योगिक विकास विभाग ने शुरू की जीबीसी-5 की तैयारियां
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी)-5 की तैयारियां की जा रही हैं। नवंबर में आयोजित होने वाली जीबीसी को लेकर इन्वेस्ट यूपी ने आठ अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीबीसी के लिए अभी तक करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव ही तैयार किए जा सके हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीबीसी के लिए पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य औद्योगिक विकास विभाग को दिया है।
पिछले वर्ष आयोजित जीबीसी-4 में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया था। तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक करीब 2.80 लाख करोड़ रुपये का निवेश ही धरातल पर उतारा जा रहा है।
अब इन्वेस्ट यूपी ने औद्योगिक विकास विभाग के जरिए निवेश सारथी व निवेश मित्र पोर्टलों पर निवेश के आवेदन व एनओओसी की प्रक्रिया को और सरल करके निवेश को धरातल पर उतारने का काम तेज कर दिया है।
patna-city-crime,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Mokama murder case,Meekra village incident,NH 31 road blockade,Bihar crime news,Police investigation Patna,Patna crime,Bihar news
सबसे बड़ी चुनौती एनओसी जारी करने को लेकर ही आ रही है। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी ने अलग से अधिकारियों की टीमें गठित की हैं। इन टीमों को निवेश के आवेदनों को लेकर संबंधित विभागों से एनएओसी दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पिछले माह औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक में जीबीसी के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावों को तैयार करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद इसी माह मुख्यमंत्री ने जीबीसी-5 को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जीबीसी के लिए उन्हीं प्रस्तावों को शामिल किया जाए जिनकी निवेश संबंधी सारी प्रक्रिया पूूरी की जा चुकी हो, जिससे जीबीसी वाले दिन एक साथ पूरे राज्य में एक साथ संबंधित निवेश को धरातल पर उतारा जा सके। इसके लिए जिलाधिकारियों को भी तैयार प्रस्तावों की सूची भेजी जा चुकी है। |