deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

20 हजार रुपये से कम में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, कब खरीदना चाहिए नया फोन?

Chikheang 2025-9-26 15:36:39 views 984

  20 हजार के बजट में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में 20 हजार रुपये का बजट स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। आज स्मार्टफोन का लोग पढ़ाई, इंटरनेट मीडिया, गेमिंग और यहां तक कि प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए भी उपयोग करते हैं। ऐसे में सही फोन चुनना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आपका बजट 20 हजार रुपये तक का है, तो बाजार में कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। इस रेंज में आपको प्रीमियम डिजाइन, दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेहतरीन कैमरा और 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स आसानी से मिल जाते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


रियलमी पी 4

अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें लंबी बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा हो, तो 20,000 रुपये से कम की रेंज में यह फोन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसमें 7000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो पूरे दिन हैवी यूज में भी आपका साथ देती है। इसके अलावा, 80 वॉट अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग से बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 144 हर्ट्ज हाइपर ग्लो एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जो गेमिंग और वीडियो देखने के लिए अच्छा है।


स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.82 इंच एमोलेड, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 रैम/स्टोरेज 8 जीबी/12 जीबी, 12 जीबी/256जीबी
  • कैमरा : 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा, 16 एमपी फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 7000एमएएच, 80 वॉट फास्ट चार्जिंग
  • ओएस : एंड्रायड 15 आधारित रियलमी यूआई

सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी

यह उन लोगों के लिए है, जो भरोसेमंद ब्रांड और बैलेंस्ड परफार्मेंस वाला फोन चाहते हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो डे-लाइट फोटोग्राफी में बढ़िया है। साथ ही, 5000 एमएएच बैटरी और एग्जिनास 1330 प्रोसेसर इसे डेली यूज के लिए परफेक्ट फोन बनाता है।


स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.6 इंच सुपर एमोलेड, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर : एग्जिनास 1330
  • रैम/स्टोरेज : 6 जीबी / 128जीबी, 8जीबी/256जीबी
  • कैमरा : 50 एमपी + 8 एमपी + 2एमपी ट्रिपल रियर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 5000एमएएच, 25वॉट फास्ट चार्जिंग
  • ओएस : एंड्रायड 15 आधारित वन यूआई

मोटो जी 96 5जी

मोटोरोला का यह फोन खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और स्टाक एंड्रायड का एक्सपीरियंस चाहिए। इसमें 144 हर्ट्ज पी-ओलेड कर्ल्ड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए ठीक है।


स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.7 इंच पी-ओएलइडी, 144 हर्ट्ज, कर्ल्ड स्क्रीन
  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2
  • रैम/स्टोरेज : 8 जीबी/128जीबी, 12 जीबी/256जीबी
  • कैमरा : 50 एमपी ओआइएस + 8 एमपी अल्ट्रा वाइड, 32 एमपी फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 5000एमएएच, 68वॉट फास्ट चार्जिंग

आइकू जेड 10आर

इसमें 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले है जो गेमिंग और हाई ग्राफिक्स के लिए बढ़िया है। 50 एमपी प्राइमरी रियर कैमरा और 32एमपी फ्रंट कैमरा फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाते हैं। साथ ही 5700एमएएच की बड़ी बैटरी और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।


स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.78 इंच एमोलेड, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
  • रैम/स्टोरेज : 8 जीबी/128 जीबी, 12जीबी/256जीबी
  • कैमरा : 50 एमपी + 2एमपी डुअल रियर, 32एमपी फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 5700 एमएएच, 44वॉट फास्ट चार्जिंग
  • ओएस : एंड्रायड 15 आधारित यूआई

वीवो टी4आर

वीवो का यह प्रीमियम डिजाइन वाला फोन है, जिसमें कर्ल्ड एमोलेड डिस्प्ले और बढ़िया कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 एमपी डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32 एमपी फ्रंट कैमरा है। साथ ही, 5700 एमएएच बैटरी और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

badaun-crime,Badaun news,road accident Badaun,fatal car accident,motorcycle accident Badaun,Kaadar Chowk accident,Badaun road safety,police investigation Badaun,road fatalities India,speeding car accident,Indian road accidents,Uttar Pradesh news
स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.78 इंच एमोलेड, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, कर्ल्ड डिस्प्ले
  • प्रोसेसर : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400
  • रैम/स्टोरेज : 6 जीबी/128जीबी, 8जीबी/256जीबी
  • कैमरा : 50 एमपी + 2 एमपी डुअल रियर, 32 एमपी फ्रंट कैमरा
  • बैटरी : 5700एमएएच, 44 वॉट फास्ट चार्जिंग
  • ओएस : एंड्रायड 15


यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन से लेकर वीडियो कॉलिंग तक, साइंस फिक्शन जो बने रियल लाइफ टेक्नोलॉजी


कब चेंज करें अपना फोन?

अगर आपके फोन में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देने लगें, तो समझ जाएं कि अब फोन बदलने का समय आ गया है।

बैटरी जल्दी खत्म होना: अगर फोन आधे दिन भी बिना चार्ज किए नहीं चल पा रहा, तो यह फोन चेंज करने का एक बड़ा संकेत है। अगर बैटरी रिप्लेस करने से भी फर्क न पड़े, तो फिर नया फोन लेना ही सही रहेगा।

परफार्मेंस स्लो होना : ऐप्स खोलने में देरी, हैंग होना, गेम्स या ब्राउजर का सही से न चलना, बताता है कि प्रोसेसर अब पुराने हो चुके हैं।



सॉफ्टवेयर अपडेट न मिलना: अगर कंपनी से एंड्रायड या आइओएस अपडेट नहीं मिल रहे हैं, तो यह सिक्योरिटी और फीचर्स दोनों के लिए खतरा है।

कैमरा और स्टोरेज की समस्याः अगर कैमरा धुंधला, आउटडेटेड है या स्टोरेज फुल का मैसेज दिखाता है, तो यह भी बदलने का कारण हो सकता है।

रिपेयर कास्ट ज्यादा होना: अगर स्क्रीन, बैटरी या किसी पार्ट को बदलने का खर्च ज्यादा हो रहा है, तो रिपेयर कराने से बेहतर नया फोन लेना समझदारी है।



नई टेक्नोलॉजी की जरूरत: 5जी, फास्ट चार्जिंग, बेहतर कैमरा, यूआई फीचर्स या बड़ी डिस्प्ले जैसी चीजें आज जरूरत बन गई हैं।

लेखक: संतोष आनंद
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
107564