deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

नोएडा में महिला सिपाही के पति की पिटाई से घायल कामगार की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस; जेल में आरोपी

LHC0088 2025-9-26 14:36:11 views 1290

  महिला सिपाही के पति की पिटाई से घायल कामगार की मौत





जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज तीन थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में आठ सितंबर को महिला सिपाही के पति की पिटाई से घायल हुए कामगार की उपचार के दौरान मौत हो गई। सिर में चोट लगने से कामगार का करीब 15 दिन से दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उधर, फेज तीन थाना पुलिस ने घटना के बाद स्वजन की शिकायत पर गैर इरादातन हत्या और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। आरोपित पहले से ही जेल में बंद है। बता दें कि आरोपित की पत्नी सेक्टर 39 थाने में महिला सिपाही है।



जिला शाहजहांपुर के दियोरनिया गांव के रहने वाले रामदेव तिवारी का भाई सत्यदेव पिलम्बर काम करता था। पिछले काफी समय से ठेकेदार राजकुमार के साथ काम कर रहा था। आठ सितंबर को सत्यदेव और राजकुमार मामूरा गांव में थे।new-delhi-city-general,igi,IGI Airport security,luggage theft prevention,Delhi Police airport security,airport security guidelines,airline security officers,ground handling staff,internal surveillance mechanism,passenger safety,Baggage handling staff,IGI Airport,Delhi news

इसी दौरान वहां पर सेक्टर 39 में रहने वाला सचिन यादव आया। राजकुमार से रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी करने लगा। इसका विरोध करने पर सचिन सत्यदेव से भी अभद्रता करने लगा। विवाद बढ़ने पर सचिन ने गुस्से में आकर सत्यदेव से मारपीट करनी शुरू कर दी।



वहां पड़े डंडे से सत्यदेव के सिर पर कई बार मारा। काफी देर तक पीटने पर सत्यदेव बहोश हो गया था। सत्यदेव के सिर व मुंह से खून निकलने लगा। उसके बाद सचिन धमकी देता हुआ मौके से भाग गया था। राजकुमार और स्थानीय लोगों ने सत्यदेव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से सत्यदेव को घायलावस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

स्वजन के मुताबिक सत्यदेव के सिर में चोट लगी थी और वह कोमा में था। उसका वेंटिलेटर पर उपचार चल रहा था। थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
104155