तालाब में डूबने से मासूमों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पदेडा के हिरोलीपारा में तीन आदिवासी बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार दोपहर नहाने के दौरान तीनों बच्चे तालाब में डूब गए।  
 
बताया जा रहा है कि दो बच्चे हिरोलीपारा स्कूल व एक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत रहा। जिनकी उम्र लगभग 4-6 साल की बताई जा रही है। जिनके नाम दिनेश कोरसा, नवीन हपका (कक्षा 2) व मनीता हपका (आंगनबाड़ी) बताया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
बुधवार को होगा शवों का पोस्टमार्टम  
 
घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग को दी गई है। प्रशासनिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है। तीनों बच्चों को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बीजापुर लाया जायेगा। पदेडा के पूर्व सरपंच गुड्डू कोरबा ने इस घटना की जानकारी दी व बताया कि यहां घटना दोपहर में हुई है। गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।  
 
यह भी पढ़ें: रायपुर सेंट्रल जेल में अपराधी चला रहे मोबाइल, NDPS एक्ट का आरोपी कसरत करता आया नजर; वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप |