deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Gold Price Today: धनतेरस पर गोल्ड ने पकड़ी रफ्तार, हुआ इतना महंगा; आपके शहर में आज क्या है रेट? देखें पूरी लिस्ट

cy520520 2025-10-18 12:07:20 views 797

  

धनतेरस को देश के कई शहरों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।



नई दिल्ली| Gold Price on Dhanteras: आज धनतेरस है और आज सोने की कीमतों में 3600 रुपए का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इससे देशभर के बाजार में हलचल और उत्साह दोनों है। परंपरागत रूप से इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। बढ़ते दामों के बावजूद ज्वैलरी शोरूम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारों की भीड़ होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में यह तेजी निवेशकों के लिए लंबे समय में फायदेमंद संकेत है। आज आपके शहर में सोने का रेट (gold rate today) क्या? चलिए जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आपके शहर में क्या सोने की कीमत?
शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली₹13,293₹12,186₹9,721
मुंबई₹13,278₹12,171₹9,959
जयपुर₹13,293₹12,186₹9,974
लखनऊ₹13,293₹12,186₹9,974
अहमदाबाद₹13,283₹12,176₹9,964
गुरुग्राम₹13,293₹12,186₹9,721
गाजियाबाद₹13,293₹12,186₹9,721
नोएडा₹13,293₹12,186₹9,721
औरंगाबाद₹13,278₹12,171₹9,959
इंदौर₹13,283₹12,176₹9,964
कानपुर₹13,293₹12,186₹9,974
भोपाल₹13,283₹12,176₹9,964
रायपुर₹13,278₹12,171₹9,959
पुणे₹13,278₹12,171₹9,959
वडोदरा₹13,283₹12,176₹9,964
सूरत₹13,283₹12,176₹9,964
पटना₹13,283₹12,176₹9,964
नागपुर₹13,278₹12,171₹9,959
चंडीगढ़₹13,293₹12,186₹9,974
चेन्नई₹13,310₹12,201₹10,101
कोलकाता₹13,278₹12,171₹9,959
बेंगलुरु₹13,278₹12,171₹9,959
हैदराबाद₹13,278₹12,171₹9,959


नोटः सोने की कीमत प्रति ग्राम (Source- IBJA)

यह भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading: ₹57 से ₹3950 तक के स्टॉक बनाएंगे करोड़पति? केड़िया एडवाइजरी ने जारी की 12 शेयरों की लिस्ट
MCX और IBJA पर सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price Today) 1,25,957 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 312 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई। जबकि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन पर 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate Today) 1,30,874 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 3627 रुपए का जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

पिछले दिन इसकी कीमत 1,27,247 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, दिल्ली में भी सोने के दामों में उछाल देखने को मिला। दिल्ली के सराफा बाजार में इसकी कीमत 1,32,930 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान इसकी कीमत 1,32920 रुपए थी। यानी आज प्रति 10 ग्राम सिर्फ दस रुपए का ही उछाल आया।
MCX और IBJA पर चांदी का भाव

चांदी की बात करें तो इसमें दो दिन तगड़ी गिरावट के बाद हल्की तेजी देखने को मिली। MCX पर चांदी का भाव (Silver Rate Today) 1,57,300 प्रति किलो रहा, जो पिछले कारोबारी सत्र से 696 रुपए ज्यादा है। वहीं IBJA पर चांदी 1,71,275 प्रति किलो पहुंच गई। यानी इसमें 425 रुपए की मामूली बढ़त देखने को मिली।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत में त्योहारी मांग ने सोने-चांदी के दामों को सहारा दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आज चांदी की कीमतों फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66158