जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर “सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर“ के आयात पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की तब से क्रिप्टोकरेंसी बाजार चर्चा में है। आज 100 फीसदी चीन पर ट्रंप टैरिफ के बीच 19 अरब डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टो निकासी हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का एग्जिट है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस चौंकाने वाले कदम के बीच बाइनेंस स्क्वायर की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 100 फीसदी ट्रंप टैरिफ की खुन्नस निकालने के लिए अपने देश में निवेशित सभी क्रिप्टोकरेंसी बेच दी है। खबर है कि चीन के पास अब एक भी बिटकॉइन नहीं है और उसने सारे बिटकॉन का सफाया कर दिया है।
कॉइनग्लास के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 16 लाख से ज्यादा ट्रेडर्स ने अपनी संपत्तियां बेच दीं। शुक्रवार को एक घंटे से भी कम समय में 7 अरब डॉलर से ज्यादा की बिक्री हुई।
डोनाल्ड ट्रंप की दुखती नस कैसे दबाई
डोनाल्ड ट्रंप फैमिली का क्रिप्टोकरंसी में बड़ा बिजनेस है। ट्रंप बिटकॉइन डिजिटल करेंसी में एक बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 87 करोड़ डॉलर है, जो उन्हें दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन निवेशकों में से एक बनाती है। इसके अलावा ट्रंप का मीम कॉइन से लेकर स्टेबलकॉइन तक में निवेश है। |
|