तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सोनी होटल के पास गुरुवार दोपहर अज्ञात कार सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति की गाड़ी रोककर उस पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने युवक के मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के सहवाजगंज निवासी अमन प्रताप सिंह पुत्र सतीन्द्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वे अपनी गाड़ी से सोनी होटल से निकलकर गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में स्टंटबाजी पर पुलिस सख्त, 198 बाइक चालकों पर कार्रवाई से मची खलबली
बताया कि कार से उतरे तीन युवकों ने बिना किसी कारण रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। हमलावरों ने उनके मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आरोपितों की तलाश की जा रही है। |