कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में ईको टूरिज्म और वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में है अपार संभावना।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में ईको टूरिज्म और वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में अपार संभावना है। यहां पशु पक्षियों की अनेक प्रजातियां हैं। जैव विविधिता पार्क, यमुना तट और बड़ा रिज क्षेत्र है। पूर्व की सरकारों ने जैव विविधता और पर्यटन पर ध्यान नहीं दिया। पर्यटन के नाम पर केवल लाल किला और क़ुतुब मीनार जैसे जगहों को ही प्राथमिकता दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वह कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित ग्लोबल वाइल्ड लाइफ फेयर-2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। 10 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में दिल्ली पर्यटन विभाग अहम भूमिका निभा रहा है।
मंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार वाइल्ड लाइफ और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सप्ताहांत सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार कर रही है। अगले दो-तीन वर्षों में दिल्ली को इको-टूरिज्म का केंद्र बनाने के लिए काम किया जा रहा है। |