जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की टैक्स विंग ने शुक्रवार को एंबियंस आइलैंड क्षेत्र में स्थित तीन संपत्तियों को सील कर दिया। निगम के अधिकारियों के अनुसार इन संपत्तियों पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का प्राॅपर्टी टैक्स बकाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बार-बार नोटिस और चेतावनी देने के बावजूद भी संबंधित प्राॅपर्टी मालिकों द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया गया था। यह कार्रवाई जोन-तीन के जोनल टैक्स ऑफिसर राजेश यादव की टीम द्वारा की गई। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों प्रापर्टी को सील किया।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा टैक्स डिफाॅल्टरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राॅपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है। जिससे शहर में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध होता है। अत: टैक्स अदायगी में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों से अपील की कि वे समय पर अपना प्राॅपर्टी टैक्स जमा करें ताकि उनके विरुद्ध किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सीलिंग के बाद भी टैक्स बकाया नहीं चुकाया गया, तो संबंधित प्राॅपर्टी की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- साबरमती से गुड़गांव के बीच निर्धारित मार्ग पर नहीं चल पाईं वंदे भारत ट्रेनें, 15 घंटे के बजाय 28 घंटे में पहुंची |