NEET PG Result Cancelled: यहां देखें पूरी लिस्ट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद कर दिया गया है। नीट पीजी में शामिल हुए 21 उम्मीदवारों का रिजल्ट परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने और एक उम्मीदवार का रिजल्ट कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रद किया गया है। यही नहीं एनबीईएमएस की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में साल 2021, 2022, 2023 और 2024 के उन उम्मीदवार का नाम भी शामिल है, जिन्होंने परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग किया था। इन सभी वर्षों में उपस्थित हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट भी अब एनबीईएमएस की ओर से अमान्य घोषित कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दिन जारी होगा काउंसलिंग का रिजल्ट
नीट पीजी 2025 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को नीट पीजी काउंसलिंग के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, एनबीईएमएस की ओर से नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का रिजल्ट अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
क्यों हुआ रिजल्ट रद
एनबीईएमएस एग्जामिनेशन एथिक्स कमेटी की आधिकारिक अधिसूचना के तहत नीट पीजी 2025 की परीक्षा में 21 उम्मीदवारों ने परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग किया था, जिसके कारण उनका रिजल्ट अब रद कर दिया गया है। जबकि एक उम्मीदवार का रिजल्ट कर्नाटक उच्च न्यायालय में चल रहे मामले के तहत रद किया गया है।
यह भी पढ़ें: OICL Phase-I Result 2025: असिस्टेंट फेज-I का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्टर करें डाउनलोड |