LHC0088 • 2025-10-10 16:06:28 • views 1282
शंटिंग के दौरान पटरी से एक डिब्बा उतर गया। जागरण
जागरण संवाददाता, संभल। चंदौसी माल गोदाम के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार रात 12:15 बजे शंटिंग के दौरान पटरी से एक डिब्बा उतर गया। डिब्बा ट्रैक के डेड एंड को तोड़ते हुए अंत में लगे ओएचई पोल से टकराकर रुक गया। सूचना मिलते ही मुरादाबाद से तड़के 3:00 बजे एक्सीडेंट रिलीफ वाहन और क्रेन पहुंच गए। इसके साथ ही डीआरएम, डीओएम और अन्य रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |
|