deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मां-बाप निपटा रहे थे काम, आंगन में खेल रहा मासूम टैंक में गिरा; दम तोड़ गई नन्ही जान

LHC0088 2025-9-25 18:02:26 views 1117

  हादसे के समय खेतीबाड़ी का काम निपटाने में जुटे थे माता-पिता। प्रतीकात्‍मक





संस, जागरण, द्वाराहाट । दूनागिरि क्षेत्र के चरी (रतखाल) में आंगन में खेल रहा तीन वर्षीय मासूम सिंचाई टैंक में जा गिरा। दुर्घटना के समय माता-पिता व अन्य स्वजन खेतीबाड़ी के काम में व्यस्त थे। काफी देर तक जब बच्चा आंगन में नहीं दिखा तो स्वजन ने तलाश शुरू की। इसी दौरान टैंक की तरफ नजर पड़ी तो मंजर देख माता पिता की चीख निकल पड़ी।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पानी में उतराते बच्चे को टैंक से बाहर निकाल सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया। तब तक नन्ही जान दम तोड़ चुकी थी। जिगर का टुकड़ा आंखों के सामने खो देने से स्वजन बेसुध हो गए। घर में कोहराम मच गया। हादसे से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। रतखाल निवासी काश्तकार हेमंत सिंह नेगी, अपनी पत्नी व अन्य स्वजन के साथ घर के पास ही खेती के काम में जुटे थे।  

Archies Limited history, Archies Limited Story, Archies Limited Stock Price, Archies Limited Share Price, Stock Market, Business News, Archies greeting cards company story, Archies Limited business case study

उनका तीन वर्षीय पुत्र हितेश पास ही आंगन में खेल रहा था। काम निपटाते माता पिता बच्चे पर नजर रखे रहे। इसी दौरान हितेश खेलते-खेलते घर के समीप सिंचाई के लिए बनाए गए टैंक के नजदीक पहुंच गया। उधर अपने काम में उलझे स्वजन ने सोचा की बच्चा आंगन में ही खेल रहा होगा।  

यही लापरवाही मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गई। कुछ देर बाद उसे आवाज लगाई लेकिन बच्चा न तो माता पिता की ओर आया न ही आसपास नजर आया। इस पर सभी की चिंता बढ़ी। घबराहट में हितेश को घर के बाहर कोने-कोने में ढूंढा गया।  



दौड़भाग के बीच सिंचाई टैंक में मासूम उतराता दिखा तो स्वजन के हाथ पांव फूल गए। चीखपुकार के बीच बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े। मगर काफी देर हो चुकी थी। ग्राम प्रधान रितु देवी के अनुसार हितेश माता-पिता का इकलौता था और सभी का लाडला भी था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
103670
Random