हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की सिफारिश की गई है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण टीम, हमीरपुर। Himachal Panchayat Chunav, हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की सिफारिश की गई है। जिला हमीरपुर के उपायुक्त ने इस संबंध में सरकार को पत्र भेजा है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने इस संबंध में सचिव पंचायती राज विभाग को पत्र भेजा है। उन्होंने बरसात के कारण हुए भारी नुकसान का हवाला देते हुए यह मांग उठाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने लिखा है कि भारी बरसात के कारण गांव के रास्ते व सड़कें टूट चुकी हैं। ऐसे में इस समय पंचायत चुनाव करवाना व्यवहारिक नहीं है। लोगों की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में पंचायत चुनाव को टाल देना चाहिए।
दिसंबर में चुनाव करवाने की तैयारी में आयोग
प्रदेश में दिसंबर महीने में चुनाव करवाने की तैयारी है। निर्वाचन आयोग पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट चुका है। मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जा रहा है। वहीं आरक्षण रोस्टर जारी करने की भी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, विकास के दावों के बीच परिवर्तन के नारे; राजनीतिक दल पर्दे के पीछे सक्रिय
यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: रोस्टर जारी होने से पहले चुनाव लड़ने के इच्छुकों ने बिठाया गणित, छेड़ा जनसंपर्क अभियान |