deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

स्कूल-ऑफिस बंद, फ्लाइट रद; ताईवान में तबाही मचाने के बाद चीन में तूफान Ragasa की दस्तक

Chikheang 2025-9-25 18:01:24 views 1243

  टाईफून रागासा से चीन और हांगकांग में अलर्ट जारी। फोटो- रायटर्स





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी एशिया में टाइफून रागासा ने दस्तक दे दी है, जिसका असर हांगकांग और दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों पर देखने को मिल रहा है। दोनों देशों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चीन ने लगभग 10 शहरों में स्कूल और बिजनेस बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

टाइफून रागासा पहले फिलिपींस में तबाही मचा चुका है। इस भयंकर तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए, घर की छतें उजड़ गईं और 2 लोगों की जान चली गई। खासकर उत्तरी फिलिपींस में हजारों लोगों को स्कूलों और राहत केंद्रों में शरण दी गई है।



  

टाईफून रागासा। फोटो- रायटर्स
हांगकांग ने जारी किया अलर्ट

हांगकांग मौसम सेवा के अनुसार, टाइफून रागासा के कारण हवाओं ने भी तूफान का रूप धारण कर लिया है। 121 मील (195 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से यह तूफान दक्षिणी चीन सागर के सहारे पश्चिमी की तरफ बढ़ रहा है।

हांगकांग ने मंगलवार की शाम लगभग 6:40 बजे हाई अलर्ट जारी किया था। समुद्र की लहरें 4-5 मीटर ऊंची उठ रही थीं, जिससे पानी शहरों में घुस गया। बड़ी-बड़ी इमारतों के पास समुद्र की उफान मारती लहरों का डराने वाला मंजर आसानी से देखा जा सकता था।

PAK vs SL, Salman Ali Agha, Salman Ali Agha Statement, Salman Ali Agha news, PAK vs SL Asia Cup, Pakistan cricket,Sri Lanka cricket, Pakistan Defeats Sri Lanka ,Pakistan Rockstar, Shaheen Shah Afridi, Shane McDermott,Dubai cricket conditions, Pakistan vs Sri Lanka, Hussain Talat, Kamindu Mendis, Mohammad Nawaz, Abrar, पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, पाकिस्तान ने श्रीलंका को, पाकिस्तान एशिया कप फाइनल, श्रीलंका की हार, Asia Cup T20, Asia Cup Bayanbaji, Asia Cup 2025 Final,

  

टाईफून रागासा। फोटो- पीटीआई
ताईवान में 14 की मौत

ताईवान में टाइफून रागासा के कारण एक झील फट गई, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच ताईवान में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

ताईवान की सरकार आज सुबह 7 बजे तूफान से होने वाली मौतों की जानकारी देते हुए कहा-



14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 18 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। बीती रात तक 30 लोग लापता थे, जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

260 लोग फंसे

टाईफून रागासा के कारण ताईवान की ओल्ड बैरियर लेक अचानक फट गई, जिससे इलाके में बड़े पैमाने पर भूस्ख्लन और फ्लैश फ्लड्स जैसे हालात बन गए। इस आपदा में 260 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इलाके की सारी नदियां भी उफान पर है। लोगों को बचाने के लिए इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



यह भी पढ़ें- \“भारत रुकवा सकता है दुनियाभर में जारी युद्ध\“, इटली की पीएम मेलोनी ने की जमकर तारीफ
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72742