मोहनलाल की स्पीच सुनकर लोगों ने दिया स्टेंडिंग ओवेशन/ फोटो- X Account
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 23 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का आयोजन किया गया। जहां शाह रुख खान से लेकर रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी, करण जौहर और एकता कपूर जैसी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां पहुंची। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मौके पर 65 वर्षीय सुपरस्टार मोहनलाल को साउथ सिनेमा में अपने कंट्रीब्यूशन के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस खास मौके पर उनकी बोली गई स्पीच ने सभी का दिल जीत लिया और साथ ही जब वह इस खास पुरस्कार को लेने जा रहे थे, तो उनके सम्मान में वहां मौजूद लोग खड़े हो गए।
सम्मान में लोगों ने खड़े होकर बजाई तालियां
किसी भी एक्टर के लिए ये बड़े गर्व की बात होती है, जब उसे बड़ी-बड़ी हस्तियां स्टेंडिंग ओवेशन देती हैं। 71st नेशनल फिल्म अवॉर्ड के मौके पर जैसे ही मोहनलाल मंच की तरफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दादा साहेब अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर पहुंचें, वहां पर बैठे सभी लोगों ने उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया।
यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: अवॉर्ड जीतने के बाद चार दिग्गज एक फ्रेम में आए नजर, SRK ने Mohanlal को लगाया गले
इस मौके पर साउथ सुपरस्टार की स्पीच भी हर किसी के दिल को छू गई। उन्होंने अपनी फिल्मों और सफलता का क्रेडिट खुद नहीं लिया, बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को दिया। मोहनलाल ने कहा, “ये पल मेरा अकेले का नहीं है। ये अवॉर्ड पूरी मलयालम इंडस्ट्री के लिए है“।
[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/24092025/[image] - 2034920.jpg[/img] rampur-general,UP News, UP Latest News, UP Hindi News, UP News in Hindi, Rampur news,Azam Khan legal cases,Samajwadi Party leader,hate speech case,Abdullah Azam disqualification,MP-MLA court,court decisions,Rampur court,Sitapur jail release,Doongarpur case,Uttar Pradesh news
Photo Credit- Instagram
चार दशक से भी ज्यादा साउथ फिल्मों में बने रहने और लगातार लोगों का मनोरंजन करने के लिए सलेक्शन कमिटी ने मोहनलाल को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के लिए चुना था।
इन सितारों ने भी जीता अवॉर्ड
मोहनलालके अलावा शाह रुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर, विक्रांत मैसी को फिल्म 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को भी फिल्म \“,मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। शिल्पा राव को \“जवान\“ के गाने चलेया के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।
[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/24092025/[image] - 8441733.jpg[/img]
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म \“रॉकी और रानी की प्रेम कहानी\“ को भी अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स मिले, जिसे निर्माता करण जौहर रिसीव करने पहुंचे। जानकी बोड़ीवाला को उनकी गुजराती फिल्म \“वश\“ के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कटहल को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड मिला, डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards Highlights: मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, बेस्ट फिल्म बनी 12th फेल |