Forgot password?
 Register now

डलनेस को कहें बाय-बाय! इस होममेड ओटमील स्क्रब से मिलेगी इंस्टेंट ग्लोइंग और स्मूद स्किन

deltin33 2025-10-9 16:36:26 views 896

  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी लाइफ में धूल, प्रदूषण,स्ट्रेस और खराब खानपान का असर सबसे पहले हमारी स्किन पर दिखाई देता है। स्किन डल, बेजान और खुरदुरी हो जाती है। ऐसे में नियमित स्क्रबिंग बेहद जरूरी हो जाती है जिससे डेड स्किन हट सके, पोर्स साफ रहें और आपकी स्किन दोबारा से ग्लोइंग दिखे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मार्केट में मिलने वाले स्क्रब्स में मौजूद केमिकल्स लंबे समय तक इस्तेमाल में स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए घरेलू और नेचुरल विकल्पों को अपनाना हमेशा से ही फायदेमंद होता है। ओटमील स्क्रब एक ऐसा ही नेचुरल स्क्रब है, जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में-
ओटमील स्क्रब बनाने की सामग्री

  • 2 टेबलस्पून दरदरे पिसे हुए ओट्स
  • 1 टेबलस्पून दही (स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए)
  • 1 टेबलस्पून शहद (स्किन को हाइड्रेट करने के लिए)
  • 1 टीस्पून नींबू का रस (ऑयली स्किन के लिए)
  
बनाने और लगाने की विधि

  • सबसे पहले ओट्स को दरदरा पीस लें। ध्यान रखें इसे बहुत बारीक न करें, जिससे स्क्रबिंग का असर बना रहे।
  • अब इसमें दही, शहद और नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और उंगलियों से हल्के हाथों से गोलाई में 2-3 मिनट तक मसाज करें।
  • अब इसे 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें जिससे इसके पोषक तत्व स्किन में अच्छी तरह समा जाएं। गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें और साफ और सॉफ्ट टॉवेल से थपथपाकर सुखा लें।

ओटमील स्क्रब के फायदे

  • नेचुरल एक्सफोलिएशन- ओट्स स्किन से डेड सेल्स और गंदगी हटाते हैं जिससे स्किन स्मूद और क्लीन बनती है।
  • हाइड्रेशन और सॉफ्टनेस- शहद और दही स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे वह रूखी नहीं लगती।
  • ऑयल बैलेंसिंग- नींबू का रस एक्स्ट्रा ऑयल को है और मुंहासों से बचाता है।
  • नेचुरल ग्लो- नियमित इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और चेहरा फ्रेश दिखता है।


ओटमील स्क्रब एक आसान, सस्ता और प्रभावी तरीका है जिससे आप घर बैठे ही पार्लर जैसी शायनी और सॉफ्ट स्किन पा सकती हैं। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा। यह स्क्रब सभी स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद है और इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं होता, जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

  

यह भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चंदन के पाउडर से बनाएं 5 पैक्स, फेस की डलनेस भी होगी दूर

यह भी पढ़ें- चेहरे की खोई रंगत लौटाने के लिए लगाएं दही से बने 5 फेस पैक, दाग-धब्बों की भी हो जाएगी छुट्टी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

7990

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
24008
Random