Forgot password?
 Register now

महराजगंज में गरजा तहसील प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अवैध कब्जा

Chikheang 2025-10-9 16:06:39 views 693

  

गंगवलिया टोला करौता में बुधवार को प्रशासन व पुलिस की टीम ने हटवाया अतिक्रमण। जागरण  



संवाद सूत्र, परसामलिक। क्षेत्र के गंगवलिया टोला करौता में बुधवार को तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम ने रास्ते व स्कूल की भूमि पर किए गए स्थाई व अस्थाई अवैध निर्माण को बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। मामले में गांव के विक्रम पासवान ने उच्च न्यायालय में एक वाद दाखिल किया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिसमें न्यायालय से अवैध निर्माण को हटाए जाने के आदेश दिया गया था। लेकिन तहसील प्रशासन के बार- बार नोटिस दिए जाने के बाद भी कब्जाधारियों द्वारा स्कूल व रास्ते की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया था।

मामले में तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में पहुंची तहसील प्रशासन व परसामलिक व बरगदवा थाने की पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर की कारवाई शुरु की गई। इस दौरान रामजतन पासवान की घर की चाहरदिवारी, रामसमुझ का पक्का मकान व रामहित का फूस का मकान बुलडोजर लगाकर हटा दिया गया।

तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत स्कूल व रास्ते की भूमि में बने कुछ पक्के मकान एवं अस्थाई रूप से बनाए गए कुछ मकानों को बुलडोजर लगाकर लगभग 16 एयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में गन्ने के खेत में मिला गोवंश का अवशेष, तस्करों की पहचान में जुटी पुलिस
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

8148

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
24638
Random