अदिति राव ने किया खुलासा (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) को आखिरी बार स्ट्रीमिंग सीरीज \“हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार\“ में देखा गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बया न जारी किया और व्हाट्सऐप की फेक प्रोफाइल को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। अदिति ने बताया कि कोई उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके फेक अकाउंट बना रहा है और लोगों को ठग रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अदिति राव ने किया खुलासा
अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया, जिसमें उस धोखेबाज अकाउंट के बारे में जानकारी शामिल थी। इसी के साथ अदिति ने उस व्यक्ति का नंबर भी शेयर किया। 39 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “मैं कुछ लोगों द्वारा आज मेरे ध्यान में लाई गई एक बात को उजागर करना चाहती थी। कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है और फोटोग्राफरों को \“फोटोशूट\“ के बारे में मैसेज भेज रहा है।“
यह भी पढ़ें- जब पर्दे पर \“तवायफ\“ बनीं ये हसीनाएं, बॉक्स ऑफिस पर जमकर बरसा पैसा View this post on Instagram
A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)
लोगों को किया सावधान
एक्ट्रेस ने आगे कहा, \“यह मैं नहीं हूं। मैं इस तरह से कॉन्टेक्ट नहीं करती, और मैं काम के लिए किसी निजी नंबर का इस्तेमाल नहीं करती। सब कुछ हमेशा मेरी टीम के जरिए होता है। कृपया सावधान रहें और उस नंबर से संपर्क न करें। अगर आपको कुछ भी अजीब लगे, तो मेरी टीम को बताएं। उन सभी का शुक्रिया जो मेरा साथ देते हैं और इतने प्रोटेक्टिव हैं।“
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari ने बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट, फ्लोलेस स्किन के लिए करती हैं इस एक चीज का इस्तेमाल |