deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘मेड इन इंडिया’ Zoho Mail पर किया स्विच, आप ऐसे करें इस्तेमाल

deltin33 2025-10-9 04:34:33 views 733

  

गृह मंत्री अमित शाह ने Zoho Mail पर स्विच किया है।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर अपना नया ईमेल ID साझा करते हुए ये घोषणा की है कि अब वह भारत में बने Zoho Mail प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। ये बड़ा ऐलान बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को X पर किए गए एक पोस्ट में किया गया, जिसमें उन्होंने भविष्य के सभी मेल इसी नए Zoho ईमेल आईडी पर भेजने की अपील भी की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अमित शाह, पीएम मोदी सरकार के नवीनतम मंत्री हैं जिन्होंने ‘मेड इन इंडिया’ Zoho बेस्ड प्लेटफॉर्म को अपनाया है। Zoho Mail, जो कि Gmail और Microsoft Outlook का भारतीय प्रतिद्वंदी माना जाता है, अब भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह के इस कदम के बाद दूसरे सरकारी विभाग भी इसी दिशा में कदम उठा सकते हैं।

Zoho के चैट ऐप Arattai को भी काफी लोकप्रियता मिल रही है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वदेशी टेक’ को लेकर जोर दिया है और भारतीय ऐप्स को बढ़ावा देने की बात की है।

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू हाल ही में अपनी कंपनी के प्लेटफॉर्म्स जैसे Arattai और दूसरी Zoho सर्विसेज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Arattai चैट्स में फिलहाल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं है, लेकिन वीडियो और वॉयस कॉल्स में ये फीचर मौजूद है, जो Android और iOS दोनों डिवाइसेज पर उपलब्ध है।

जानिए Zoho Mail के बारे में

Zoho Mail, Zoho कंपनी का ईमेल क्लाइंट है जो मार्केट में Google के Gmail और Microsoft Outlook का सीधा मुकाबला करता है। ये एक ऐड-फ्री ईमेल प्लेटफॉर्म है, जो पर्सनल यूजर्स और बिजनेस दोनों के लिए खास एंटरप्राइज फीचर्स के साथ आता है।

Zoho Mail डेटा सिक्योरिटी पर खास ध्यान देता है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यूजर डेटा किसी भी विज्ञापनदाता को नहीं बेचा जाता।

सारे मेल एक ही जगह: आपको एक यूनिफाइड मेलिंग एक्सपीरियंस मिलता है जहां आपके सभी पर्सनल (निजी), बिजनेस और प्रमोशनल मेल अलग-अलग टैब्स में बांट दिए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे Gmail अपने यूजर्स को देता है।

बिजनेस के लिए एडवांस्ड फीचर्स: आपको मेल में ही कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स जैसे टूल्स मिलते हैं, जैसा कि Outlook भी देता है।

दूसरों के साथ कोलाबोरैशन: आप Zoho प्लेटफॉर्म में बने कोलाबोरैशन टूल्स का इस्तेमाल करके अलग-अलग लोगों की फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं और फोल्डर शेयर भी कर सकते हैं।

एडमिन कंट्रोल: बिजनेस के लिए ये सुविधा है कि एडमिन आसानी से सभी कर्मचारियों के अकाउंट और दूसरे यूजर्स के लिए सिस्टम कॉन्फिगरेशन को कंट्रोल और मैनेज कर सकते हैं।

पर्सनल यूज के लिए ऐसे करें इस्तेमाल:

  • साइन अप: Zoho Mail पर जाएं और एक फ्री या पेड अकाउंट के लिए साइन अप करें।
  • लॉग इन: mail.zoho.com पर जाकर अपने अकाउंट को एक्सेस करें।
  • ईमेल लिखें: मेल लिखने की विंडो ओपन करने के लिए बाईं ओर के पैनल में New Mail बटन पर क्लिक करें।
  • ईमेल भेजें: रिसीवर का एड्रेस, सब्जेक्ट और ईमेल का कंटेंट डालें, फिर Send पर क्लिक करें।


यह भी पढ़ें: ये है \“देश का पहला हाइब्रिड फोन\“, कीमत 3,999 रुपये; 3.2-इंच का है टचस्क्रीन डिस्प्ले
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1710K

Credits

administrator

Credits
172694
Random